menu-icon
India Daily

बूढ़ा आदमी चुपके से बना रहा था महिला का गंदा वीडियो, पता चलने पर की ऐसी धुलाई जिसे देख लोग बोले- 'पट से हेड शॉट!'

Viral Video: एक महिला ने ट्रेन में अपने बगल में बैठे एक व्यक्ति को अपनी गलत तरह से वीडियो बनाने हुए देख उसकी पिटाई कर दी. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Woman Thrashes Man For Filming Him
Courtesy: Twitter

Woman Thrashes Man For Filming Him: चाहे हम महिला एम्पावरमेंट पर कितना भी गर्व क्यों न करें, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि महिलाओं को अभी भी सार्वजनिक जगह जैसे परिवहन, कार्यालयों और यहां तक ​​कि भीड़ में भी परेशान किया जाता है. अब ट्रेन में हुई शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आया है जहां एक महिला को उसके बगल में बैठे एक व्यक्ति ने चुपके से रिकॉर्ड कर लिया.

एक महिला ट्रेन में बैठी हुई होती है और उसके बगली सीट पर बुढ़ा आदमी मौजूद है. शख्स छुपके से महिला का गलत तरह से वीडियो बना रहा होता है. तभी अचानक महिला की नजर शख्स के मोबाइल पर गई और वह चौंक गई. फिर महिला बहुत गुस्सा हुई और पिटाई कर दी. महिला की आवाज ट्रेन के डिब्बे में गूंज उठी और वह चिल्लाने लगी, 'मैं तुम्हारे बगल में बैठी थी और तुम मेरी  छाती का वीडियो बना रहे थे!' वह गुस्से में थी और उसने उस व्यक्ति का फोन लिया और उसे बार-बार थप्पड़ मारे.

बचाव करने की कोशिश

बाकी यात्री इस घटना को देखकर हैरान रह गए, कुछ ने बीच बचाव करने की कोशिश की और अन्य ने अपने फोन पर इस घटना को फिल्माया. इसे देखकर व्यक्ति अपनी सीट पर दुबक गया और महिला के गुस्से के आगे शक्तिहीन हो गया.

वीडियो हुआ वायरल

इस उत्पीड़न का वीडियो क्लिप वायरल हो गया और कमेंट सेक्शन में नेटिजेंस ने महिला की बहादुरी की प्रशंसा की, लेकिन उत्पीड़न करने वाले के पीछे मौजूद एक आदमी सहित साथी यात्रियों की निष्क्रियता एक परेशान करने वाला सवाल है. हम केवल मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन और प्रदर्शनों पर ही गुस्सा क्यों दिखाते हैं, लेकिन उत्पीड़न को देखते ही मूकदर्शक बन जाते हैं?