Watch: चाय को पतीले से बाहर न आने का इस महिला ने निकाला नायाब तरीका, देखें वायरल Video

Viral Video : सोशल मीडिया पर वैसे तो आए दिन कई खबरे वायरल होती रहती है. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसको देखकर लोग कुछ न कुछ नया करने  में लग जाते हैं.

Suraj Tiwari

Viral Video : सोशल मीडिया पर वैसे तो आए दिन कई खबरे वायरल होती रहती है. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसको देखकर लोग कुछ न कुछ नया करने  में लग जाते हैं जैसा कि इस वायरल मीडियो में देखने को मिल रहा है. इस महिला ने चाय बनाने के दौरान को अनोखा टिप्स दे रही है.

चाय के बर्तन पर रख दें बेलन

वैसे तो चाय बनाना लोगों को सबसे आसान लगता है. हालांकि बहुत कम ही लोग अच्छी चाय बना पाते हैं. इसी को लेकर लोग नए-नए प्रयोग भी करतते रहते हैं. जैसा कि इस वीडियो में देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला चाय बनाने के बाद उसमें आने वाले उबाल की नई तरकीब बता रही है. वो चाय को की आंच को तेज कर देती है और और जैसे ही चाय में उबाल आना शुरू होता है उसी दौरान उस भगोने के ऊपर बेलन रख देती है. चाय अपने ऊबाल के साथ ऊपर तक आती है लेकिन वह बेलन के कारण से चाय ऊपर से गिरती नहीं है. मतलब साफ है कि चाय को उबाल के समय ऊपर बेलन रख दिया जाए तो चाय गिरती नहीं है.

यूजर बोले-चलों ये भी ज्ञान प्राप्त हो गया

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिाय प्लेटफॉर्म एक्स पर @HasnaZarooriHai नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. उसने कैप्शन में लिखा है कि चाय को पतीले से बाहर आने से रोकने का तरीका. वहीं इस वीडियो को देखकर और भी यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये वीडियो देखकर आज ये ज्ञान प्राप्त हुआ है कि चाय को गिरने से कैसे बचाना है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि चलो ये भी पता चल गया कि अब चाय को कैसे बनाना है.

इसे भी पढे़ं-  Watch: मेट्रो में युवक ने इस बुजुर्ग के प्रति दिखाई ऐसी इंसानियत, Video देख लोग हो रहे भावुक