Woman Dancing On Cylinder : सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है. वहीं, कुछ वीडियोज देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. कुछ लोग तो फेमस होने के लिए जानबूझकर ऐसी हरकत कर देते हैं जिन पर यकीन करना बहुत मुश्किल हो जाता है. जो भी हो यूजर्स को ये वीडियो खूब पसंद आते हैं और जमकर चटकारे लेते रहते हैं.
एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है और इसे देखकर लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं. यकीन मानें तो इस वीडियो को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल, एक वीडियो में महिला सिलेंडर पर खड़े होकर जबरदस्त नाच रही होती है और अचानक बड़ी जोर से गिर जाती है.
महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'ढोली तारो ढोल बाजे' गाना बज रहा है. इस गाने पर महिला सिलेंडर पर खड़े होकर जमकर ठुमके लगा रही होती है. महिला सिलेंडर पर कूद-कूदकर नाच रही होती है. लेकिन इसके बाद अचानक उसका पैर लड़खड़ा जाता है और वो बड़ी जोर से जमीन पर गिर जाती है. यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "बन गई रील...उतर गया भूत".
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "और कोई जगह नहीं मिली घर पर नाचने के लिए". दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं तो इसी का इंतजार कर रही थी कब गिरेगी". तीसरे व्यक्ति ने कमेंट किया, "नाम तुम रही हो डर मुझे लग गया". एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "गिरने के साथ-साथ घूंघट भी आ गया."