Ajab Gajab : इसे कुदरत का करिश्मा कहें या फिर चमत्कार कि कोई महिला एक बार प्रग्नेंट होने के बाद वो महज एक हफ्ते में ही दोबारा प्रेग्नेंट हो जाएं. इस महिला के बारें में जानकर डॉक्टर भी हैरान रह गए हैं. बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना के बाद वो महिला और डॉक्टर दोनों ही अजीबोगरीब स्थिति में थे.
अमेरिका की हेयर एक्सपर्ट मिशेल के साथ कुछ इसी तरह की घटना हुई जिससे वो जानकर बिलकुल अचरज में पड़ गईं. वह इस घटना के बाद पूरी तरह हैरान रह गईं थी. वाक्या हुआ कुछ ऐसा कि 26 साल की मिशेल एक हफ्ते में दो बार प्रेग्नेंट हो गई. इसके बाद उनके मंगेतर एंटोनियो लिविंगस्टन भी इसके बाद दंग रह गए. मिशेल ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि इस बात की जानकारी मिलने के बाद उनको रोना बंद नहीं हो रहा था साथ ही उनको दर्द भी कम नहीं हो रहा था.
मिशेल को जब पता चला कि वो एक नहीं बल्कि तीन बच्चों की मां बनने वाली है. वो पूरी तरह चौंक गई थी. उन्होंने बताया कि अलर्टा साउंड कराने के बाद पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं हालांकि एक सप्ताह के अंदर ही उनको फिर से दर्द होने लगा जिसके वजह से फिर से चेक कराने गई जिसमें पता चला कि वो एक नहीं बल्कि तीन बच्चों की मां बनने वाली है. दरअसल हुआ ऐसे कि कपल ने प्रेग्नेंसी के बाद भी संबंध बनाए थे. जिसके वजह से मिशेल दोबारा प्रेग्नेंट हो गईं.
अपने इस अनुभव को बताते हुए मिशेल ने बताया कि उनके गर्भशय में तीन बच्चों के होने से उसका आकार तेजी से बढ़ रहा था. जिस वजह से पेट में काफी दर्द हो रहा था. जिसके बाद हास्पिटल जाने के बाद पता चला कि वो एक नहीं बल्कि तीन बच्चों की मां बनने वाली हैं. इसके बारें में डॉक्टरों ने बताया कि सुपरफेटेशन इंसानों में काफी दुर्लभ है. ऐसा कम ही होता है कि कोई महिला एक बार प्रग्नेसी के साथ ही दूबारा फिर से प्रेग्नेंट हो जाएं.