menu-icon
India Daily

चीन में कैंप लगाकर पत्नियों को दी जा रही रोमांस के ट्रेनिंग, जानें क्यों

रिपोर्ट के अनुसार, इस कैंप में 35 से 55 साल की महिलाएं शामिल हुईं. इवेंट में शामिल होने वाली एक महिला ऐसी थी जिसके पति ने उसे धोखा दिया था, एक अन्य महिला ऐसी थी जिसके पति का दिल उसके बेटे की क्लासमेट पर आ गया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
china sex camp
Courtesy: freepik

China News: चीन में महिलाओं के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें कुछ ऐसे तरीके बताए गए जिससे उनका पति उन्हें धोखा ना दे सके. सेक्स अपील एकेडमी ने 'सेक्स कैंप' का आयोजन किया. मजे की पात ये है कि इस कैंप में महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. कैंप ज्वॉइन करने के लिए प्रति व्यक्ति करीब 34,000 रुपए फीस रखी गई थी.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, यह दो दिवसीय कैंप झेजियांग प्रांत के पूर्वी शहर हांगझू में आयोजित किया गया था जिसकी टैग लाइन थी 'सेक्स अपील का अर्थ है एक महिला का अपने जीवन पर नियंत्रण रखना'.

सिखाए गए पति को उत्तेजित करने के तरीके

कैंप में शामिल होने के लिए महिलाओं को एक विशेष तरह के कपड़े पहनने के लिए कहा गया था जहां उनसे अपने पति को उत्तेजित करने के विभिन्न तरीके बताए गए ताकि उनका पति उन्हें धोखा न दे. इस कार्यक्रम की टैग लाइन थी 'अपनी शादी में जुनून जगाएं, अपने कामुक जीवन को पुनर्जीवित करें.'

35 से 55 साल की महिलाओं ने लिया हिस्सा

रिपोर्ट के अनुसार, इस कैंप में 35 से 55 साल की महिलाएं शामिल हुईं. इवेंट में शामिल होने वाली एक महिला ऐसी थी जिसके पति ने उसे धोखा दिया था, एक अन्य महिला ऐसी थी जिसके पति का दिल उसके बेटे की क्लासमेट पर आ गया था.

सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कार्यक्रम की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस इवेंट का उद्देश्य कमजोर महिलाओं को फंसाना है. हालांकि इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले लोगों ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों के दांपत्य जीवन को बेहतर बनाना है.

कैंप की एक महिला इंस्ट्रक्टर ने कहा कि वह अंतरंग संबंधों और सेक्स में उन्नत चिकित्सक है. वहीं कंपनी ने दावा किया कि उनका कैंप मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं को आत्म मूल्य खोजने में मदद करता है और उन्हें शक्तिशाली और आकर्षक महसूस करने के लिए प्रोत्साहित करता है.