Viral Video : वैसे तो पति-पत्नी के बीच नोकझोक के वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं. इन वीडियो में ऐसा ही देखा जाता रहा है कि पति आए दिन पत्नी को पीटते नजर आते रहे हैं, हालांकि इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वो इसका ठीक विपरित है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्नी अपने पति को रेलवे स्टेशन पर किसी बात को लेकर इस कदर गुस्सा हो जाती है कि उठा-पटक शुरू कर देती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपनी पत्नी को किसी बात को लेकर कुछ कहता नजर आता है, फिर दोनों के बीच तु-तु-मैं-मैं होती है और फिर अचानक पत्नी पति को उठा कर पटक देती है. पत्नी अचानक पति के सीने पर बैठ कर पति को मारने लगती है. पति ऐसी स्थिति में अपने को ठीक करके पत्नी पर हावी होना चाहता है लेकिन फिर भी हो नहीं पाता है. इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पत्नी अपने पति की खूब धुंआधार तरीके से पीटाई कर रही है.
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को @2673Bharat नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. इसके बाद कई यूजर इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि पति-पत्नी के बीच बड़े दिनों बाद इस तरह का युद्ध देखने को मिला. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि पत्नी अपने पति की ऐसे धुनाई कर रही है जैसे दोनों के बीच WWE युद्ध चल रहा हो.
Hi @bisping 👋, where does this take down stand is your top 10 list? #ufc pic.twitter.com/LrhTalD2pK
— Bharat (@2673Bharat) November 3, 2023