देश दुनिया में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोग पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को ताक पर रखकर बाहरी लोगों से संबंध बना रहे हैं. पति बाहरवाली को खोज रहा है और पत्नी बाहरवाले को, हालांकि इस बाहरवाली-बाहरवाले की खोज में कभी-कभी वे पकड़े भी जाते हैं और कभी कभार वे बेहद चालाकी से अपने साथी को धोखा देते हुए बच निकलते हैं.
अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. एक महिला अपने ही घर में अपने पति के पीठ पीछे अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रंगरलियां मना रही होती है तभी उसका पति आ धमकता है. उसका पति दरवाजा खटखटा रहा होता है तभी वह अपने पति की नजरों से बचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाती है और मजे की बात देखिए कि वह अपने मंसूबों में कामयाब भी हो जाती है.
На випадок нестандартної ситуації pic.twitter.com/CJQW7pdD08
— Бандера Подільський 2 (@bandera2024) December 13, 2024
चालाकी से पति की नजरों से बचाया ब्वॉयफ्रेंड
जैसे ही महिला का पति दरवाजा खोलता है, पत्नि अपने पूरे कपड़े उतारकर उसके सामने आ जाती है ताकि उसका ध्यान भटक सके. पत्नि को बिना कपड़ों के देख पति अपने होश खो बैठता है और उसके गले से लिपट जाता है.
पति के दरवाजा खोलने से पहले ही महिला अपने ब्वॉयफ्रेंड को एक चादर के नीचे छिपा देती है और जैसे ही उसका पति उससे लिपटता है वह अपने ब्वॉयफ्रेंड को लात मारती है और फिर वह चुपचाप घर से बाहर निकल जाता है और वहां से चलता बनता है.