Viral News: हर इंसान की चाहत होती है कि वह एक दिन इतना अमीर बन जाए कि अन्य लोग उसे देखें. भगवान अमीर बनने का मौका भी देता है. लोग अमीर भी बनते हैं. लेकिन पैसा आने के कुछ समय बाद कुछ लोगों को बहुत पछतावा होता है. कुछ ऐसा ही पछतावा एक शख्स को हो रहा है. उसने लॉटरी में करोड़ों रुपये जीते. जीते हुए पैसों से इतनी ऐस की बाद में उसे बहुत पछतावा हो रहा है.
15 साथियों ने मिलकर 450 मिलियन डॉलर का पॉवरबॉल जैकपॉट जीत लिया था. अब ये पैसो सभी 15 में डिवाइड हो गए. एक दोस्त के खाते में तकरीबन 33 करोड़ रुपये आए.
सभी ने पैसे बाटे और पैसा पाकर अपनी-अपनी गरीबी दूर की. विली सीली ने भी वही किया. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी. उनकी बीवी ने भी नौकरी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने लॉटरी के जीते हुए पैसों से महंगी-महंगी कारें खरीदें. लोगों से उधार लिए पैसों को चुकता किया.
विली सिली ने अपने घर में पैसा लगाया और उसे एकदम नया बना दिया. पूरा रिनोवेट करा दिया. लॉटरी का पैसा आते ही उनकी जिंदगी बदल गई. अब आलम ये हैं वो कह रहे हैं कि खास ये पैसा मुझे किस्तों में मिला होता तो आसान होता.
उन्होंने कहा कि मैं काफी दुखी हूं. मैनें लॉटरी में जीते पैसों को लगभग खत्म कर दिया है. अगर ये पैसे थोड़े-थोड़े करके मिले होते तो हमारा जीवन अच्छे से कट जाता. लेकिन एक साथ 33 करोड़ रुपये मिल जाने से सब कुछ बदल गया.
विली सिली ने आगे कहा कि मैं लॉटरी विजेताओं को ये सलाह देना चाहता हूं कि अगर आप लॉटरी जीतें तो पैसों को बेवजह के कामों में न लगाएं. आप बिना किसी को बताए ही अपना जीवन काटें और उन पैसों को थोड़ा-थोड़ा करके पूरे जीवन भर इस्तेमाल करें.