Viral News: पेरिस ओलंपिक से वैसे तो तमाम फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं लेकिन लेकिन इस बीच एक शूटर की तस्वीर वायरल हो रही है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस तस्वीर में शूटर के स्टाइल की तारीफ में लोग कसीदे पढ़े जा रहे हैं. यह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि तुर्की के ओलंपियन स्टार यूसुफ डिकेक की है. डिकेक की वायरल होने वाली तस्वीर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के दौरान की है. इस इवेंट में उन्होंने और उनके साथी ने सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है.
ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के अंदर प्रतिस्पर्धा को लेकर दवाब होता है लेकिन डिकेक पर यह दवाब बिल्कुल दिखाई नहीं दिया. वह पूरे इवेंट के दौरान एक दम रिलैक्स मूड में पार्टिसिपेट करते दिखाई दिए. उनके इस व्यवहार ने सोशल मीडिया यूजर्स का खासा ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया. जब वे शूटिंग इवेंट में पार्टिसिपेट कर रहे थे तब उनका एक हाथ जेब में था और उन्होंने स्टैंडर्ड शूटिंग गियर ग्लास भी नहीं पहने थे. इन सबके बाबजूद भी डिकेक ने कमाल की परफॉर्मेंस की और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया.
Turkey sent a 51-year-old dude with no specialized lenses, eye cover, or ear protection, and secured the silver medal pic.twitter.com/fLxTUxMd2j— Adrian Dittmann (@AdrianDittmann) July 31, 2024
डिकेक के पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के तरीके ने सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा कि तुर्की ने 51 वर्षीय व्यक्ति को बिना किसी विशेष लेंस, आंखों के कवर या कान की की सुरक्षा के भेजा और उसने सिल्वर मेडल हासिल किया. डिकेक के इस स्टाइलिंग परफॉर्मेंस को एक्स के मालिक मस्क ने भी सराहा. उन्होंने लिखा नाइस. एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिना किसी दवाब के शानदार परफॉर्मेंस.
फाइनल मैच में सर्बिया के जोराना अरुणोविच और दामिर माइकेक ने शैटौरॉक्स शूटिंग सेंटर में तुर्की की जोड़ी को 16-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. हालांकि तारहान और डिकेक की जोड़ी एक समय बढ़त बना चुके थे और गोल्ड मेडल जीतने के करीब थे लेकिन अंतिम क्षणों में सर्बियाई जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया.
यूसुफ डिकेक ने अंकारा में गाजी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग एंड एजुकेशन से पढ़ाई की और बाद में कोन्या में सेल्कुक यूनिवर्सिटी से कोचिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. डिकेक अंग्रेजी और तुर्की दोनों भाषाओं में पारंगत हैं. उन्होंने साल 2008, 2012, 2016, 2020 और 2024 में तुर्की का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच बार ओलंपिक में भाग लिया है. साल 2014 में वह 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल दोनों स्पर्धाओं में जीत हासिल करते हुए डबल वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी बने थे.