Delhi Assembly Elections 2025

आरक्षण पर एक ट्वीट ने मचा दिया बवाल, आखिर कौन हैं Maths पढ़ाने वाले गगन प्रताप?

Viral News: प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी कराने वाले और गणित पढ़ाने वाले शिक्षक गगन प्रताप सिंह आरक्षण विरोधी बयान के कारण सोशल मीडिया पर खासा वायरल हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ उनका समर्थन भी कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने एक्स पर भारत के परीक्षा पैटर्न के बारे में एक्स पर एक पोस्ट की थी, जिसमें आरक्षण का विरोध किया गया था. इस पोस्ट के बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए.

Social Media

Viral News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले और एसएससी के छात्रों  को गणित पढ़ाने वाले शिक्षक गगन प्रताप सिंह इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खासा वायरल हैं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरक्षण को लेकर अपनी बात रखी. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं. कुछ यूजर्स उन्हें आरक्षण विरोधी बता रहे हैं तो कुछ उनका इस मामले को लेकर समर्थन भी कर रहे हैं. 

दरअसल हाल ही में उन्होंने एक्स पर भारत के परीक्षा पैटर्न के बारे में लिखा था जिसमें चार विकल्प दिए गए थे.इसमें पहले विकल्प में लिखा कि UR- सभी प्रश्नों के उत्तर दें, OBC- कुछ प्रश्नों के उत्तर दें, SC- परीक्षा देने के लिए धन्यवाद , ST- आवेदन करने के लिए धन्यवाद. इसके बाद उन्होंने लिखा कि अगर राज्य सरकार इसी तरह केवल आरक्षण का विस्तार करती रहेगी तो यही होगा, आरक्षण के अलावा हमें कुछ और सोचना होगा. 

एक्स पर ट्रेंड कर रहे गगन प्रताप

गगन प्रताप द्वारा एक्स पर यह लिखे जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका विरोध होने लगा. हालांकि विरोध होने के बाद उन्होंने एक्स से अपनी पोस् डिलीट कर दी. सोशल मीडिया यूजर उन्हें आरक्षण विरोधी कहने लगे. इसके अलावा उन्होंने गगन प्रताप से माफी मांगने की अपील की है. एक्स पर #गगनप्रतापमाफीमांगो ट्रेंड कर रहा है. उनके विरोध में एक यूजर ने लिखा कि ये मास्टर जी हैं मैथ्स पढ़ाते हैं. एससी , एसटी, ओबीसी समाज के 90 फीसदी छात्र इनके यहां पढ़ते हैं. मास्टर जी खुलेआम आरक्षण को गाली दे रहे हैं, कोचिंग में यह क्या ही करते होंगे, आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए.

 

कौन हैं गगन प्रताप? 

गगन प्रताप सिंह पेशे से लोकप्रिय शिक्षक हैं. गगन प्रताप मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं. एसएससी स्टूडेंट्स को वह गणित की ट्यूशन पढ़ाते हैं. उन्हें यूट्यूब पर अक्सर गणित पढ़ाते हुए देखा जा सकता है. उनका यूट्यूब पर गगन प्रताप मैथ्स नाम का एक चैनल है. उन्होंने बीटेक की पढ़ाई कर रखी है. वह साल 2018 से ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा रहे हैं.