Viral News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले और एसएससी के छात्रों को गणित पढ़ाने वाले शिक्षक गगन प्रताप सिंह इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खासा वायरल हैं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरक्षण को लेकर अपनी बात रखी. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं. कुछ यूजर्स उन्हें आरक्षण विरोधी बता रहे हैं तो कुछ उनका इस मामले को लेकर समर्थन भी कर रहे हैं.
दरअसल हाल ही में उन्होंने एक्स पर भारत के परीक्षा पैटर्न के बारे में लिखा था जिसमें चार विकल्प दिए गए थे.इसमें पहले विकल्प में लिखा कि UR- सभी प्रश्नों के उत्तर दें, OBC- कुछ प्रश्नों के उत्तर दें, SC- परीक्षा देने के लिए धन्यवाद , ST- आवेदन करने के लिए धन्यवाद. इसके बाद उन्होंने लिखा कि अगर राज्य सरकार इसी तरह केवल आरक्षण का विस्तार करती रहेगी तो यही होगा, आरक्षण के अलावा हमें कुछ और सोचना होगा.
गगन प्रताप द्वारा एक्स पर यह लिखे जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका विरोध होने लगा. हालांकि विरोध होने के बाद उन्होंने एक्स से अपनी पोस् डिलीट कर दी. सोशल मीडिया यूजर उन्हें आरक्षण विरोधी कहने लगे. इसके अलावा उन्होंने गगन प्रताप से माफी मांगने की अपील की है. एक्स पर #गगनप्रतापमाफीमांगो ट्रेंड कर रहा है. उनके विरोध में एक यूजर ने लिखा कि ये मास्टर जी हैं मैथ्स पढ़ाते हैं. एससी , एसटी, ओबीसी समाज के 90 फीसदी छात्र इनके यहां पढ़ते हैं. मास्टर जी खुलेआम आरक्षण को गाली दे रहे हैं, कोचिंग में यह क्या ही करते होंगे, आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए.
ये मास्टर जी हैं। मैथ्स पढ़ाते हैं। SC-ST-OBC समाज के 90% छात्र इनके यहाँ पढ़ते हैं।
— Priyanshu Kushwaha (@PriyanshuVoice) July 3, 2024
मास्टर जी खुलेआम आरक्षण को गाली दे रहें हैं।
कोचिंग में क्या करते होंगे, आप ख़ुद अंदाज़ा लगा लीजिए।
द्रोणाचार्य के जातिवादी वंशज अब भी ज़िंदा है।
#गगन_प्रताप_माफ़ी_मांगो pic.twitter.com/VeYTumaOp5
हालांकि उनके समर्थन में भी एक्स यूजर्स ने आवाज उठाई है. एक यूजर ने लिखा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सभी को अधिकार होता है. उन्होंने जो भी बोला है वह भारत की वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था के हिसाब से बोला है.उनके समर्थन में एक्स पर #Istandwithगगन प्रताप ट्रेंड कर रहा है.
लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है,@GaganPratapMath सर गलत क्या बोले बिल्कुल सही बोले हैं।
— Varsha ojha 🇮🇳🇮🇳 (@_V__arsha_) July 3, 2024
हम सभी गगन प्रताप सर के साथ है
सभी लोग कमेंट में लिखें👇#I_Stand_With_गगन_प्रताप pic.twitter.com/haVK1tnJHi
गगन प्रताप सिंह पेशे से लोकप्रिय शिक्षक हैं. गगन प्रताप मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं. एसएससी स्टूडेंट्स को वह गणित की ट्यूशन पढ़ाते हैं. उन्हें यूट्यूब पर अक्सर गणित पढ़ाते हुए देखा जा सकता है. उनका यूट्यूब पर गगन प्रताप मैथ्स नाम का एक चैनल है. उन्होंने बीटेक की पढ़ाई कर रखी है. वह साल 2018 से ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा रहे हैं.