24 Carat Golden Tadke Wali Dal: आपने दाल तो खाई ही होगी. कोई फ्राई करके खाता है तो कोई ऐसी ही खा लेता है. सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है. लेकिन बहुत से लोग फ्राई करके ही दाल खाना पसंद करते हैं. हमारे सेहत के लिए दाल बहुत ही जरूरी होती है. इसमें प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है जो हमारे बॉडी के लिए बहुत ही जरूरी होती है. आपने दाल को लेकर कई प्रकार की कहानियां भी सुनीं होगी. कभी अच्छी तो कभी खराब. आज हम भी आपके लिए दाल की एक कहानी लेकर आए है. ये कहानी थोड़ी अलहा है. अलग इसलिए क्योंकि दाल को शुद्ध सोने से फ्राई किया जाता है वो भी 24 कैरेट सोने से.
streetfoodrecipe नाम के इंस्टाग्राम पर सोने से फ्राई की गई दाल की रेसिपी को पोस्ट किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से सोने वाली दाल दिखती है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि रणवीर बराड़, दुबई फेस्टिव सिटी मॉल द्वारा कशकन में 24 कैरेट गोल्ड तड़के वाली दाल दिखाई गई.
संदूक के अंदर 'दाल कसकन' को पेश किया गया है. अगर इस दाल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 1300 रुपये है. इस दाल को ग्राहक बहुत ही अच्छे से इंजॉय करते हैं. रेस्टोरेंट में ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.