Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

बर्थडे पार्टी में दारू कम पड़ गई तो, बर्थडे ब्वॉय को दोस्तों ने चौथी मंजिल से नीचे फेंका

महाराष्ट्र के कल्याण में 25 साल के लड़के को कथित तौर पर उसके दोस्तों ने उसे चौथी मंजिल से फेंक दिया. जिससे लड़के की मौत गई. बताया जाता है कि उस लड़के ने अपने जन्मदिन पर दोस्तों को पर्याप्त दारू नहीं पिलाई, इसलिए उन्होंने उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mumbai
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

महाराष्ट्र के कल्याण जिले के चिंचपाड़ा गांव में पच्चीस साल के एक लड़के कार्तिक वायल को उसके अपने ही दोस्तों ने चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया क्योंकिं उसने बर्थडे पर अपने फ्रेंड्स के लिए शराब का पर्याप्त इंतजाम नहीं किया था. कार्तिक ने अपने दोस्त नीलेश क्षीरसागर, सागर काले और धीरज को जन्मदिन परइनवाइट किया था. सभी देर रात तक जाम छलका रहे थे लेकिन इस बीच दारू की नदारद से परेशान दोस्तों ने बर्थडे बॉय को बालकनी से नीचे फेंक दिया.

मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब देर रात शराब खत्म हो गई, तो चारों दोस्त आपस में लड़ने लगे. बहस  इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सभी बर्थडे बॉय कार्तिक को सुनाने लग गए. इससे कार्तिक काफी अपमानित महसूस किया और उसने नीलेश के सिर पर शराब की एक बोतल फोड़ दी. फिर तीनों दोस्तों से कहा कि वे लोग घर से चले जाएं. इसके बाद कार्तिक अपने बेडरूम में जाकर सो गया. उधर नीलेश, सागर और धीरज गुस्से में उसके कमरे में घुस कर उसे बालकनी में ले गया और नीचे फेंक दिया. जहां गिरने से कार्तिक को गंभीर चोंटे आई थी. 

पुलिस को किया गुमराह

जब कार्तिक के परिवार को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस सूचित किया. जहां पुलिस को उन तीनों दोस्तों ने बताया मनगढ़ंत कहानी सुनाने लगा. उन्होंने पुलिस को बताया कि कार्तिक ने नीलेश के सिर पर बोतल मारी तो वे दोनों दोस्त उसको लेकर अस्पताल चले गए. उन्हें नहीं पता कि कार्तिक बालकनी से नीचे कैसे गिरा. 

तीनों आरोपी गिरफ्तार

हालांकि कार्तिक के परिवार को उन तीनों लड़कों की बातों पर तनिक भी विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने पुलिस से गहन जांच करने की अपील की. जांच के बाद पार्टी में हुई असल घटना सामने आई. आरोपियों ने विरोधाभासी बयान दिए इससे पुलिस को संदेह पैदा हुआ. उसके बाद जांच पड़ताल कर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.