Viral Love Story: प्रेम करना जितना आसान है उतना ही कठिन और दर्दनाक प्रेम से बिछड़ना और धोखा पाना है. प्रेमी एक दूसरे के लिए जान तक दे देते हैं लेकिन वर्तमान सयम में स्थितियां बिल्कुल बदल गई हैं. लोग एक दूसरे को चीट कर रहे हैं. एक साथ रिलेशनशिप में हैं फिर भी दूसरे को डेट करते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी इंग्लैंड की रहने वाली एक महिला की है. उसने अपने प्रेमी से धोखा मिला. ऐसे में जब वह प्रेग्नेंट थी. उन्होंने खुद ही इंग्लैंड के फेमस अखबार द सन को अपनी कहानी बताई है.
वो बताती हैं कि उन्हें लग रहा था कि उसका बॉयफ्रेंड पिता बनना चाहता है. उसके प्यार में मैं अंधी हो गई थी. लेकिन वो मेरे पीठ पीछे एक अलग ही खेल खेल रहा था. आइए उनकी पूरी कहानी जानते हैं.
अपने प्यार के बारे में बताते हुए वो कहती हैं- मैं 31 और मेरा बॉयफ्रेंड 33 साल का है. हम तीन साल तक साथ रहे. वह मेरे टाइप का लड़का नहीं था. मेरे दोस्त अक्सर इस बात को लेकर मुझसे सवाल किया करते थे. लेकिन उसका जुनून और पैशन मुझे पसंद आया और मैं उससे प्यार करने लगीं.
उन्होंने आगे बताया- जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं तो मैं खुशी से फूल उठी. लेकिन मेरे प्रेग्नेंट होने के बाद उसका मेरे साथ व्यवहार बदल गया. वो चिड़चिड़ा हो गया था.
फिर मुझे महसूस हुआ कि मेरा बॉयफ्रेंड अपना फोन कभी नहीं छोड़ता. इसके बाद जब मैंने उसका फोन पाया और छानबीन की तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. मैंने उसके फोन में एक औरत का मैसेज देखा. वो मैसेज बहुत ही गंदे थे.
जब मैंने अपने बॉयफ्रेंड से इन सबके बारे में पूछा तो उसने दूसरे लड़की के साथ डेटिंग वाली बात छिपाई. उसने बताया कि वह उसके साथ ऐसे ही ब्रेक पर गया था.
उन्होंने बताया- मेरा बॉयफ्रेंड उस लड़की के साथ तीन दिन की डेट पर गया था. इन सबके बाद मैं उसे छोड़कर अपने माता-पिता के घर पर आ गई. आखिरी बार मैंने उसे अपने फ्लैट पर देखा था जब मैं कुछ सामान लेने गई थी.
उन्होंने आगे बताया- मैं अपने बॉयफ्रेंड को अब कभी माफ नहीं कर पाऊँगी. न ही आसानी से उसपर विश्वास कर पाउंगी.