Viral Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक शादी समारोह के दौरान खाना देरी से परोसने को लेकर भारी विवाद हो गया. मामूली कहासुनी के बाद यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे और कुर्सियां तक चलने लगीं. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खाने की देरी बनी विवाद की वजह
आपको बता दें कि यह घटना बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव की है. गांव के निवासी साबिर शादी समारोह में खाने की व्यवस्था देख रहे थे. उनकी बेटी की शादी में स्योहारा के सिपाहियोवाला से बारात आई थी. आरोप है कि दूल्हे पक्ष के कुछ युवकों ने जल्दी भोजन परोसने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
बताते चले कि इस घटना के बारे में साबिर के अनुसार, जब उन्होंने युवकों से संयम रखने और व्यवस्था के अनुसार खाना परोसने की बात कही, तो वे गुस्से में आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और शादी का माहौल अशांत हो गया.
Bijnor:- Peaceful cult from Bride's and Groom's side fighting over late service of food... pic.twitter.com/RVHVGQEHav
— ARIKA🇮🇳 (@nidhisj2001) February 20, 2025
हिंसक झड़प में दो लोग घायल
वहीं झगड़े ने इतना उग्र रूप ले लिया कि लात-घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं. मारपीट में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
इसके अलावा, शादी में हुई इस मारपीट की जानकारी पुलिस को दी गई. पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि कैसे छोटी-छोटी बातों पर लोगों का गुस्सा हिंसा का रूप ले सकता है. शादी जैसे शुभ अवसर पर ऐसी घटनाएं दुखद होती हैं और समाज को इससे सीख लेनी चाहिए.