Aalim Hakim Networth : क्रिकेट की दुनिया के सितारे हो या बॉलीवुड सुपरस्टार्स इनमें से अधिकतर लोग हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से कराते हैं. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या,रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे व महेंद्र सिंह धोनी जैसे फेमस क्रिकेटर्स भी इन्हीं से अपनी हेयरस्टाइल बनवाते हैं. बॉलीवुड में भी शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन, रणबीर कपूर, संजय दत्त जैसे फेमस सुपर स्टार्स के भी हेयर आलिम हकीम ही काटते हैं.
बांद्रा वेस्ट में उनकी हेयर एकेडमी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, पुरुषों के हेयरकट लिए 4000 और महिलाओं के लिए 5000 रुपये तक चार्ज किए जाते हैं. वहीं, जब आलिम हकीम खुद बाल काटते हैं तो इसके चार्ज अलग होते हैं. सेलिब्रिटीज और क्रिकेटर्स के बाल काटने का का वे एक लाख से 15 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.
आलिम हकीम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अधिकतर मूवी के किरदारों के स्टाइल को उनके द्वारा ही बनाया गया है. इसमें बाहुबली, कबीर सिंह जैसी मूवीज में अभिनेताओं के लुक को बदला है. आलिम हकीम बॉलीवुड में 20 साल से काम कर रहे हैं और उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की हेयर स्टाइल बनाई है. 2005 में आई फिल्म तेरे नाम में भी सलमान की हेयरस्टाइल आकिम हकीम ने बनाई थी.
आलिम हकीम ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे एक कटिंग का 1 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 183 करोड़ रुपये है. वे हेयर कट के अलावा स्टाइलिंग, हेयर कलर, स्ट्रेटनिंग और रीटेक्सचरिंग ट्रीटमेंट जैसी सर्विसेज भी देते हैं.
आलिम हकीम के कई शहरों में स्टोर मौजूद हैं. इनमें पुणे, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, जयपुर और मुंबई जैसे शहर शामिल हैं. वे हेयर स्टाइलिंग का कोर्स भी ऑफर करते हैं. जहां कई शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं. उन्होंने हाल ही में रजनीकांत के भी हेयर कट किए थे. इसका उन्होंने एक लाख रुपये चार्ज किया था.