menu-icon
India Daily

नाबालिग स्टूडेंट्स संग सेक्स पर बोली टीचर, 'मैं अकेला महसूस कर रही थी इसलिए...'

Viral News: अमेरिका में एक महिला पर उसके नाबालिग छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगे हैं. इस मामले में महिला टीचर को गिरफ्तार भी किया गया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral News

Viral News:  अमेरिका की महिला टीचर के ऊपर 15 साल के लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाने और 16 साल के लड़के से गर्भवती होने के आरोप लगे हैं. इस पर टीचर ने कोर्ट में अपनी दलील पेश की है. महिला टीचर का कहना है कि ब्रेकअप के बाद वह खुद को अकेला महसूस कर रही थी. उसके साथ कोई था ही नहीं. कोविड काल के दौरान उसे स्कूल से निकाल दिया गया था. जिसके बाद वह अकेली हो गई थी. 

महिला टीचर का नाम रेबेका जॉयन्स है. उसकी उम्र 30 साल है. वह जिस स्कूल में पढ़ाती थी उसी स्कूल के नाबालिक लड़कों के साथ यौन संबंध बनाने का उस पर आरोप लगा है. रेबेका को 15 साल के लड़के के साथ यौन संबंध बनाने को लेकर जमानत मिल गई थी. लेकिन अब दूसरा मामला में उसे कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. वह 16 साल के नाबालिग की वर्जिनिटी लूज करने के आरोपों का सामना कर रही है.

पहला लड़के ने क्या बताया

महिला टीचर पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस मामले में 15 साल के लड़के ने कोर्ट में बताया कि उसकी महिला टीचर रेबेका जॉयन्स ने उसे अपने मोबाइल नंबर के 11 अंकों में से 10 अंक दिए थे और उसे आखिरी अंक खोज कर उसे कॉल करने की चुनौती दी थी.

लड़का बोला टीचर ने बने शारीरिक संबंध

वहीं, जिस 16 साल के लड़के से रेबेका जॉयन्स गर्भवती हुई थी उसने बताया कि जब टीचर को कोविड काल के दौरान स्कूल से निकाल दिया गया था तब उनसे उसकी मुलाकात हुई थी. उस दौरान उसकी उम्र 15 वर्ष थी. लेकिन जब वो 16 साल का हुआ तो टीचर और उसके बीच कई बार शारीरिक संबंध बने. इसी के चलते टीचर प्रेग्नेंट हुई थी.     

टीचर बोली नहीं हुआ ऐसा

महिला टीचर ने बताया कि उसके छात्रों ने उसके फ्लैट पर सिर्फ रात बिताई थी. इसके बाद जब अफवाह फैली तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उसने कहा कि उसके उस 16 साल के लड़के से कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बने थे. महिला ने बताया कि उसने एक बेटी को जन्म दिया है. उसे उसके बेटी से भी दूर रखा गया है.