menu-icon
India Daily

डर से पसीने छुड़ा सकती है इस गुलाबी तोते की हंसी, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

तोते की आवाज हम सभी को प्यारी होती है लेकिन इस तोते की हंसी सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. अपनी हंसी के कारण यह तोता सुर्खियों में बना हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
west coast cockatoo

सोशल मीडिया पर आए दिन सैकड़ों वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. यह वीडियो एक तोते का है. वैसे तो तोते की आवाज हमारे कानों को बहुत प्यारी लगती है लेकिन इस तोते की हंसी सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे. पिंक कलर का यह तोता देखने में जितना सुंदर है, इसकी हंसी उतनी ही भयंकर है. यह तोता बिल्कुल रावण की तरह हंसता है.

तोते की हंसी देखकर कांप जाएगी रूह

अगर आप घर में अकेले हों और रात का समय हो और तोता इस तरह से रावण की हंसी हंसने लगे तो यकीनन डर के मारे आपकी रूह कांप जाएगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है. अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा इस वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- क्या ठहाके लगाता है. वहीं एक दूसरे यूजरने लिखा-पहली बार किसी तोते को हंसते हुए देख रहा हूं.

दुनिया में कितने प्रकार के तोते
बात अगर तोते की चली है तो आपको बता दें कि दुनियाभर में तोते की करीब 400 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. परबत्ता, टुइयां, ढेलहरा जैसी तोते की प्रजातियां भारत में पाई जाती हैं. 

पैरों से खाना खाने वाला एकमात्र पक्षी तोता
तोते आवाजों की नकल कर सकते हैं. आपको ये भी बता दें कि दुनिया में पाई जाने वाली तोते की सबसे बड़ी प्रजाति काकापो उड़ नहीं सकती. तोता ही ऐसा एकमात्र पक्षी है जो अपने पैरों से खाने में सक्षम है. ऐसा इसलिए क्योंकि तोते के पैर जाइगोडेक्टाइल होते हैं, इसका मतलब कि तोते के प्रत्येक पैर में 4 अंगूठे होते हैं दो आगे और दो पीछे जिससे उनके लिए किसी चीज को उठाना और मुंह तक लाना आसान हो जाता है.