menu-icon
India Daily

Air India की फ्लाइट में टपकने लगा पानी? आखिर क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई

Air India Viral Video: सोशल मीडिया पर एक एयर इंडिया की एक फ्लाइट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट के अंदर से पानी टपक रहा है. पानी गिरने की वजह से वहां की सीटों पर बैठे यात्रियों को हटाकर दूसरी सीटों पर शिफ्ट किया गया. लेकिन इस वीडियो पर सवाल उठ रहे हैं आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है? क्योंकि बारिश का मौसम चल रहा है इस वजह से सोशल मीडिया यूजर्स को लग रहा है कि ये हाल फिलहाल का है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Social Media

Air India Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय एयर इंडिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि विमान के अंदर बैठे यात्रियों पर किस तरह से पानी टपक रहा है. अगर आप फ्लाइट में सफर कर रहे हों और इस तरह से पानी टपकने लगे तो आप डर जाएंगे. कुछ इस तरह इस फ्लाइट में बैठे यात्रियों के साथ भी हुआ. लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही आइए जानते हैं कि आखिर इस समय वायरल हो रहा ये वीडियो कब का है.

सोशल मीडिया पर फ्लाइट से पानी टपकने का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पिछले साल का है. यह पूरी घटना 24 नवंबर 2023 की है. गैटविक से अमृतसर के लिए जाने वाली एयर इंडिया की AI 169 फ्लाइट में पानी टपकने की घटना सामने आई थी.

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

इस पूरे मामले पर एयर इंडिया ने उस समय बयान जारी कर कहा था-  "24 नवंबर 2023 को गैटविक से अमृतसर के लिए उड़ान भरने वाली AI169 में केबिन के अंदर कंडेनसेशन एडजस्टमेंट की एक दुर्लभ घटना सामने आई थी.  इस दौरान उस रो में बैठे यात्रियों को खाली सीटों पर शिफ्ट किया गया."

एयर इंडिया ने बयान में आगे कहा था- "परिस्थितियों को देखते हुए, केबिन क्रू ने यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो उसके लिए हर संभव प्रयास किया. एयर इंडिया विमान में यात्रियों की सुरक्षा और आराम के लिए प्रतिबद्ध है और हमें इस अप्रत्याशित घटना पर खेद है." 

यूजर्स ने काट दिया था बवाल

उस वक्त जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए थे. एयर इंडिया को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह की बातें करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट और कमेंट्स की झड़ी लगा दी थी.     

सम्बंधित खबर