चलती लोकल ट्रेन में महिलाओं ने किया गरबा डांस, वीडियो देख यूजर्स बोले-'मुंबई स्पिरिट'
Mumbai Local Train Video: इस समय देशभर में नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है. गुजरात और मुंबई समेत कई राज्यों में गरबा का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोकल ट्रेन में सभी महिलाएं खुशी से गरबा खेल रही हैं.
Garba Viral Video: इस समय देशभर में नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है. गुजरात और मुंबई समेत कई राज्यों में गरबा का आयोजन किया जा रहा है. इस गरबा का असर अब मुंबई की लोकल ट्रेनों पर भी देखा जा सकता है. दरअसल, मुंबई लोकल ट्रेन में महिलाएं गरबा खेलती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में भीड़ होने के बाद भी महिलाएं मजे से गरबा खेल रही हैं. ट्रेन में गरबा खेलने वाली इन महिलाओं का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में महिला यात्री ट्रेन में खड़े होकर गरबा खेल रही हैं. क्लिप में सभी महिलाएं खुशी से गरबा खेल रही हैं. लोकल ट्रेन में इस अनोखे गरबा डांस का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @chal_mumbai से शेयर किया गया है. यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
लोकल ट्रेन में किया गरबा डांस
मुंबई लोकल ट्रेन के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हरे रंग की साड़ी पहने कुछ महिलाएं मुंबई लोकल ट्रेन के दरवाजे के पास एक जगह पर खुशी से गरबा खेल रही हैं. वहीं, कुछ महिलाएं अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं. ट्रेन में मौजूद हर कोई इंसान इस पल का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहा है. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब मुंबई लोकल ट्रेन का इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इससे पहले भी लोकल ट्रेन के कई वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाते रहते हैं.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस गरबा वीडियो पर दोनों तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसका समर्थन करते हैं और इसे 'मुंबई स्पिरिट' कह रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इससे दूसरे यात्रियों को परेशानी हो रही होगी. एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगा कि वे खुशी से नाच रहे हैं क्योंकि उन्हें सीट मिल गई है या क्या?". एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस तरह सुबह सीएसएमटी की ओर जाने वाली ट्रेन में गरबा खेलो".