VIDEO में देखें कैसे गंदे पानी से गूंथा जा रहा आटा, महाकुंभ में श्रद्धालुओं को भी खिलाई इसी की रोटियां; FIR दर्ज

कानपुर के सागर ढाबे पर ठहरे एक यात्री ने एक महत्वपूर्ण घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया गया, जिसे उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह वीडियो 11 फरवरी के आसपास का है, जब महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक थी.

Social Media

Kanpur Viral News: कानपुर में एक होटल संचालक की लापरवाही का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कर्मचारी गंदे पानी से आटा गूंथता नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया.

आपको बता दें कि यह मामला भौंती हाईवे स्थित सागर ढाबा का है, जिसके मालिक राम बहादुर उर्फ छुन्नू-मुन्नू हैं. 11 फरवरी को हरियाणा के रहने वाले महावीर महाकुंभ स्नान के लिए जाते समय इस ढाबे पर रुके थे. उन्होंने देखा कि एक कर्मचारी गंदे पानी से आटा गूंथ रहा था, जिसके बाद उन्होंने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.

खाद्य विभाग और पुलिस की कार्रवाई

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य और औषधीय प्रशासन विभाग ने सागर ढाबे की जांच की और खाद्य सामग्री के नमूने लिए. इसके साथ ही, सचेंडी थाने के दरोगा अजीत सिंह ने ढाबा मालिक और कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

ढाबे के मालिक से हुई पूछताछ

बता दें कि थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि ढाबा संचालक से दो घंटे तक पूछताछ की गई और कर्मचारी को भी बुलाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं इस घटना के बाद खाद्य विभाग ने जांच के बाद बताया कि जिस स्थान पर कर्मचारी आटा गूंथ रहा था, वहां कोई नाली नहीं मिली. हालांकि, ढाबे में सफाई व्यवस्था की कमी पाई गई, जिसके लिए नोटिस जारी किया गया है. साथ ही पनीर, दाल और सब्जी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

बहरहाल, इस घटना ने एक बार फिर होटल और ढाबों में सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से लोगों की सेहत को खतरा न हो.