Zomato Boy Dance: हर कोई अपनी भावनाएं अलग-अलग तरीके व्यक्त करता है. कुछ लोग बात करके अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं, कुछ मन में बातें रखकर और कुछ नाचकर या गाना गाकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं. किसी भी आदमी को खुश हम दोगुना ज्यादा खुश होते हैं. यह सच है कि दूसरों की खुशी में खुश होना एक खूबसूरत एहसास है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जोमैटो डिलीवरी बॉय काफी खुश नजर आ रहा है और डांस करते हुए गाड़ी चला रहा है.
इस वायरल वीडियो में जोमैटो के डिलीवरी बॉय को काफी खुश देखा जा सकता है. वह डांस कर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. लेकिन, इस खुशी को जाहिर करने का शख्स का तरीका कुछ अनोखा है. यह डिलीवरी बॉय दिन का काम खत्म करने के बाद रात को अपनी बाइक से घर लौटते नजर आ रहा है. वह कानों में इयरपॉड लगाकर म्यूजिक का आनंद लेते हुए बाइक चला रहा है. इतना ही नहीं, वह बाइक चलाते समय हाथ बिंदास डांस भी कर रहा है. डिलीवरी बॉय की इस हरकत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
इस वीडियो को @emarahmadsafi अकाउंट से शेयर किया गया है और वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, ''एक डिलीवरी बॉय ने हमारे दिन को बेहद खास बना दिया.'' यह वीडियो वायरल हो गया है और इसे 7.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर "जब मैं अपने क्रश को खाना पहुंचाता हूं..." कैप्शन भी लिखा हुआ था.
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है. एक यूजर ने लिखा, "व्यक्ति को हर स्थिति में जीवन का आनंद लेने में सक्षम होना चाहिए", जबकि दूसरे ने चिंता व्यक्त करते हुए लिखा, "इतने सब के बाद भी उसे नौकरी से नहीं निकाला जाना चाहिए." तीसरे ने कमेंट किया, 'भाई की खुशी ही कुछ और है.'