menu-icon
India Daily

कीर्तन में महिला कैसे करती हैं डांस? कंटेंट क्रिएटर ने मजेदार अंदाज में दिखाया पूरा सीन, वीडियो देख आ जाएगी हंसी

Keertan Dance Video: इंस्टाग्राम पर एक महिला कंटेंट क्रिएटर ने वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मजेदार अंदाज में दिखाया है कि कीर्तन में सभी औरतों कैसे नाचती हैं. आइए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर.

auth-image
Edited By: India Daily Live
keertan dance viral video
Courtesy: Instagram

Keertan Dance Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग अपने मनपसंद का कंटेंट क्रिएट करके लोगों को शेयर करते हैं. ऐसे में इंटरनेट पर शानदार कॉमेडी, इमोशनल, ट्रेवल और मजेदार डांस की वीडियो आपको आसानी से मिल जाएंगी. वहीं, कुछ कंटेंट क्रिएटर रोजमर्रा जिंदगी को लेकर भी कई वीडियो बनाते हैं जिसे आम इंसान खूब पसंद करते हैं. इन वीडियोज को देखकर वह खूब मजे भी लेते हैं. 

रोजमर्रा जिंदगी से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंटेंट क्रिएटर मजेदार अंदाज में बताती हैं कि लोग किस तरह कीर्तन में डांस करते हैं. इस वीडियो महिला ने साड़ी ने पहनी हुई है और अलग-अलग तरह से डांस करते हुए दिख रही है. दरअसल, वीडियो में महिला बताती हैं कि कीर्तन में महिला कैसे-कैसे डांस करती हैं. 

वायरल वीडियो में क्या है

कंटेंट क्रिएटर वीडियो में बताती है कीर्तन में एक महिला होती है जो चुटकी बजाते हुए धीरे-धीरे डांस करती है. इसका नाम 'लो एफॉर्ट चुटकी मेकर' रखा है. इसके साथ कंटेंट क्रिएटर 'ठुमकेश्वरी' डांस भी करती हैं जिसमें वह चारों ओर घूम-घूमकर ठुमके लगा रही होती है. इसी तरह से वह मजेदार अंदाज में दिखाती है कि कीर्तन में महिला कैसे नाचती है और ठुमके लगाती हैं.  सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. 

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @yaaraanchal पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अभी तक 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और इसे 17 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट सेक्शन पर मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "तुम ऐसे वीडियोज के बारे में ख्याल कैसे आता है." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "लगता है मम्मी ने खूब कीर्तन अटेंड कराए हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये पार्ट रह गया जिसमें एक आंटी में माती जी आ जाती हैं."