ट्रक ड्राइवर ने जैसे ही दबाया एक्सीलेटर धंसने लगी जमीन, उसके बाद जो हुआ देख सहम जाएगा आपका दिल!

Truck Fall In Pit: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जमीन धंसने की वजह से पार्किंग में खड़ा ट्रक अचानक नाले में गिर जाता है. इस नजारे को देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. हादसे के दौरान ट्रक में ड्राइवर मौजूद था.

Twitter
India Daily Live

Truck Accident Video: सोशल मीडिया पर आपने जमीन धंसने वाले कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन जो वीडियो इंटरनेट पर अब वायरल हो रहा उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस क्लिप में जमीन धंसने की वजह से पार्किंग में खड़ा ट्रक अचानक नाले में गिर जाता है. यह नजारा देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह जाते हैं. इस दौरान ट्रक में बैठा ड्राइवर को जरा भी समझ नहीं आता है. 

यह पूरा हादसा CCTV फुटेज में कैद हो गया था जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला 20 सितंबर 2024 को है. इस घटना के दौरान ट्रक के अलावा पहले से कई बाइक खड़ी हुई दिख रही हैं. पार्किंग की सड़क इंटरलॉकिंग पत्थरों से बनाई गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ट्रक ड्राइवर गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए एक्सीलेटर दबाता है. तभी पीछे की तरफ से जमीन धंसने पर ट्रक गड्ढे में जाने लगती है. 

वीडियो हुआ वायरल

यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग डर जाते हैं. फिलहाल, ड्राइवर सुरक्षित है कि नहीं इसकी कोई खबर सामने नहीं आई है. इस क्लिप को @Ashok_Kashmir नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया है. पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, "दृश्य किसी फिल्म का लग रहा है, लेकिन है वास्तविक. भारत की सड़कों को इतना फ्लिमी बनाने के लिए किसका शुक्रिया अदा करना है? 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो पोस्ट होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "'ट्रक पूरा चला गया बहुत अच्छा". दूसरे यूजर ने लिखा,  "लगता है काम अच्छे से नहीं हुआ है, तभी ट्रक गिर गया" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "सब खा गए लूट के, गड्ढे छोड़ गए सड़क पे."