लालबाग के राजा के दरबार में आम भक्तों के साथ की बदसलूकी, VVIP को दी इज्जत, अब यूजर्स उठा रहे हैं कई सवाल

Ganesh Chaturthi 2024: मुंबई के फेमस लालबाग के राजा के दर्शन के लिए लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. लालबाग के राजा के दरबार का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर इंटरनेट यूजर्स कई तरह से सवाल उठा रहे हैं. आइए देखते हैं क्या है वायरल वीडियो में.

Twitter
India Daily Live

Lalbaugcha Raja: इन दिनों पूरा मुंबई धूमधाम से गणपति का त्योहार मना रहा है. हर साल की तरह इस बार भी मुंबई के फेमस लालबाग के राजा के दर्शन के लिए लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. लालबाग के राजा के दरबार का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर इंटरनेट यूजर्स कई तरह से सवाल उठा रहे हैं.  वीडियो में VVIP को इज्जत दी जा रही है और आम के साथ गार्ड बदसलूकी होते हुए दिखाई दे रही है. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि VVIP शांति और आराम से गणपति बप्पा के दर्शन कर रहे हैं. दूसरी तरफ आम इंसान ठीक तरीके से माथा टेक नहीं पा रहे हैं और गार्ड उन्हें धक्का मारकर हटा दे रहे हैं. क्लिप में देखा जा सकता है बप्पा के सामने एक महिला खड़ी है जो आम इंसान को चरणों में मत्था रखते ही धक्का मारकर हटा रही है. जबकि VVIP लोग मत्था टेकने के अलावा फोटो भी खींच रहे हैं. 

यूजर्स ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. एक यूजर्स ने कमेंट किया, "ऐसी जगहों पर VVIP एंट्री बंद होनी चाहिए, इससे बहुत परेशानी होती है". दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "ये बेहद शर्मनाक है, एक परिवार फोटो ले रहा है और दूसरे को मारपीट कर बाहर निकाल दिया जा रहा है". वहीं,  एक अन्य यूजर ने लिखा, "लगभग हर धार्मिक स्थल पर यही स्थिति है!"

लालबाग के राजा का वायरल वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो को कल यानी 12 सितंबर को पोस्ट किया था और अब तक इस पर 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसके अलावा कई लोग क्लिप पर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.