Angry Father Viral Video: लगभग हर किसी ने स्कूल के समय में कई क्लास छोड़ी होगी. आम भाषा में इस बंक मारना कहते हैं. लेकिन अगर माता-पिता या टीचर को इसके बारे में पता चला जाएं तो सजा भी मिलती है. इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची ने क्लास बंक किया होता है. ऐसे में पिता अपनी बेटी को सबक सिखाने के लिए उसके कमरे को जेल में बदल देते हैं.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता अपनी बेटी को सबक सिखाने के लिए उसके कमरे को जेल में बदलता नजर आ रहा है. वीडियो के मुताबिक, पिता ने यह फैसला तब लिया जब बेटी गणित (Maths) क्लास छोड़कर दोस्तों के साथ घूमने चली गई. ऐसे में पिता ने फैसला किया कि उसे बिना किसी सुख-सुविधा और दो दिन तक बिना किसी चीज के रहना होगा. वीडियो में बेटी के पिता बताते हैं कि वह अच्छा या बुरा पिता हो सकता है इसलिए उन्होंने अपनी बेटी से सभी सुख-सुविधाएं छीन ली हैं.
— TheeMarketingMamí (@WizMonifaaa) September 28, 2024
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक 34 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर कई लोग अपनी राय दे रहे हैं. इस वीडियो को @WizMonifaaa नाम के यूजर ने पोस्ट किया है.
वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की सजा देना सही नहीं है. जबकि एक अन्य ने कहा कि ऐसा करने वाला व्यक्ति 'हिटलर' की सोच वाला होगा. कई लोगों का मानना है कि माता-पिता को बच्चों को समझाने की कोशिश करनी चाहिए न कि उन्हें इस तरह की कठोर सजा देनी चाहिए.