menu-icon
India Daily

Video: बच्ची ने क्लास किया बंक तो पिता को आया गुस्सा, सबक सीखाने के लिए दी खतरनाक सजा, देखें वीडियो

Father Daughter Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची ने क्लास बंक किया होता है. ऐसे में पिता अपनी बेटी को सबक सिखाने के लिए उसके कमरे को जेल में बदल देते हैं. दरअसल, बेटी ने अपने दोस्तों के साथ मैथ्स का क्लास बंक किया होता है. आइए देखते हैं यह वायरल वीडियो

auth-image
Edited By: India Daily Live
Angry Father Viral Video
Courtesy: Twitter

Angry Father Viral Video: लगभग हर किसी ने स्कूल के समय में कई क्लास छोड़ी होगी. आम भाषा में इस बंक मारना कहते हैं. लेकिन अगर माता-पिता या टीचर को इसके बारे में पता चला जाएं तो सजा भी मिलती है. इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची ने क्लास बंक किया होता है. ऐसे में पिता अपनी बेटी को सबक सिखाने के लिए उसके कमरे को जेल में बदल देते हैं.

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता अपनी बेटी को सबक सिखाने के लिए उसके कमरे को जेल में बदलता नजर आ रहा है. वीडियो के मुताबिक, पिता ने यह फैसला तब लिया जब बेटी गणित (Maths) क्लास छोड़कर दोस्तों के साथ घूमने चली गई. ऐसे में पिता ने फैसला किया कि उसे बिना किसी सुख-सुविधा और दो दिन तक बिना किसी चीज के रहना होगा. वीडियो में बेटी के पिता बताते हैं कि वह अच्छा या बुरा पिता हो सकता है इसलिए उन्होंने अपनी बेटी से सभी सुख-सुविधाएं छीन ली हैं.

वायरल हुआ वीडियो

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक 34 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर कई लोग अपनी राय दे रहे हैं. इस वीडियो को  @WizMonifaaa नाम के यूजर ने पोस्ट किया है.

यूजर ने पिता को बताया 'हिटलर'

वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की सजा देना सही नहीं है. जबकि एक अन्य ने कहा कि ऐसा करने वाला व्यक्ति 'हिटलर' की सोच वाला होगा. कई लोगों का मानना है कि माता-पिता को बच्चों को समझाने की कोशिश करनी चाहिए न कि उन्हें इस तरह की कठोर सजा देनी चाहिए.