पापा की परी ने हेयर फॉल रोकने का बताया ऐसा उपाय, सुनकर छूट जाएगी आपकी हंसी!
Father-Daughter Moment: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक क्यूट बच्ची डॉक्टर बनी हुई है और हेयर फॉल का ऐसा उपाय बताती है जिसे इस्तेमाल करने के बाद बाल कुछ ऐसे हो जाएंगे जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं.
Cute Girl Doctor Video: बचपन में लगभग हर किसी ने डॉक्टर का खेल खेला होगा. जिसमें एक बच्चा डॉक्टर बनता है और बाकी बच्चे पेशेंट बनते हैं. इस खेल में बड़ा मजा भी आता है. इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक क्यूट बच्ची डॉक्टर बनी हुई है और हेयर फॉल का ऐसा उपाय बताती है जिसे इस्तेमाल करने के बाद बाल कुछ ऐसे हो जाएंगे जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी बच्ची डॉक्टर बनी बैठी है. बच्ची के पापा उसके पास अपनी हेयर फॉल की समस्या लेकर आते हैं. छोटी बच्ची क्यूट अंदाज में अपने पापा को हेयर फॉल रोकने का खास उपाय बता रही होती है. छोटी बच्ची अपने पापा को तेल लगाने की सलाह देती है. बच्ची के पापा पूछते हैं कि सनफ्लावर ऑयल या इंजन ऑयल. इस पर बच्ची इंजन ऑयल बालों में लगाने का सुझाव देती है. इस वीडियो को देखकर सभी यूजर्स की हंसी छूट रही है.
क्यूट बच्ची का वीडियो हुआ वायरल
बच्ची का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस क्लिप को @faithintheology नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में हंसने की इमोजी के साथ लिखा है, " इंजन ऑयल ठीक है.
'दुनिया की बेस्ट डॉक्टर'
इस वीडियो को देखने के बाद सभी लोग कमेंट बॉक्स में हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दुनिया की बेस्ट डॉक्टर". दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "मैंने अपने बालों में इंजन ऑयल लगाया है और यह 50KMph की स्पीड से बढ़ रहे हैं". एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या मुझे इस क्यूट सी डॉक्टर का पता मिलेगा?"