menu-icon
India Daily

'सेल्फी ले लूं...', इंस्पेक्शन के लिए पुलिस अधिकारी ने रोकी Lamborghini, फिर जो हुआ देख पिघल जाएगा आपका दिल!

Lamborghini In Bengaluru: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी लेम्बोर्गिनी गाड़ी के मालिक से सेल्फी की डिमांड करता है. वीडियो में पुलिसकर्मी का भोलापन साफ नजर आ रहा है. पुलिस अधिकारी लेम्बोर्गिनी गाड़ी की जांच करता है और उन्हें सब कुछ सही लगता है. इसके बाद पुलिस अधिकारी मुस्कराकर सेल्फी की मांग करते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bangalore Police Lamborghini
Courtesy: Instagram

Bangalore Police Lamborghini: लगभग हर व्यक्ति का सुपर कार खरीदने का सपना होता है. अब चाहें वो आम आदमी हो या अमीर व्यक्ति हो. रास्ते में कभी लेम्बोर्गिनी  गाड़ी नजर आ जाए तो सब लोग उसे देखने लग जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी लेम्बोर्गिनी गाड़ी के मालिक से सेल्फी की डिमांड करता है. वीडियो में पुलिसकर्मी का भोलापन साफ नजर आ रहा है.

वायरल वीडियो में देखकर पता चल रहा है कि बिजनेसमैन निशांत साबू बेंगलुरु में अपनी लेम्बोर्गिनी से कहीं जा रहे थे. इसी बीच ट्रैफिक पुलिस अधिकारी उन्हें जांच करने के लिए रोक लेते हैं. पुलिस अधिकारी लेम्बोर्गिनी गाड़ी की जांच करता है और उन्हें सब कुछ सही लगता है. इसके बाद पुलिस अधिकारी मुस्कराकर सेल्फी की मांग करते हैं.

पुलिस अधिकारी ने रोकी गाड़ी

पुलिसकर्मी कहता है कि हमें तो यह भी नहीं महंगी गाड़ी में कैसे बैठते हैं. गाड़ी का मालिक पुलिसकर्मी को कहता है कि अंदर आकर अच्छे से बैठ जाइए. पुलिसकर्मी का यह प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, पुलिस अधिकारी ने नियमित निरीक्षण के लिए गाड़ी को रोका था. लेकिन वह लेम्बोर्गिनी के शौकीन निकले. पुलिसकर्मी अपने साथी से कार के साथ फोटो लेने के लिए कहता है.

निशांत साबू ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को बिजनेसमैन निशांत साबू ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वह कैप्शन में लिखते हैं कि यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वर्दी वालों को सुपर कारों का शौक है. इस वीडियो पर कई यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छा लगा इज्जत और स्माइल देखकर". दूसरे यूजर ने लिखा, "हमें अपने शहर (बेंगलुरु) में ऐसे पुलिस वालों की जरूरत है".