American Women Viral Video: जब कोई व्यक्ति एक देश से दूसरे देश शिफ्ट होता है तो जिंदगी में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. खानपान से लेकर रहन-सहन तक जुड़ी कई आदतें बदल जाती हैं. इसी को लेकर एक अमेरिकी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बताती हैं कि भारत शिफ्ट होने के बाद जिंदगी में कौनसे 10 बदलाव आए हैं. इस वीडियो को महिला ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक महिला का नाम क्रिस्टन फिशर है जो स्काईफिश डेवलपमेंट में एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम करती हैं. महिला के सोशल मीडिया के मुताबिक वह दो साल से दिल्ली में रह रही हैं. आइए जानते हैं वीडियो में महिला ने क्या-क्या बताया है.
वायरल वीडियो में क्रिस्टन फिशर ने पहली चीज बताई कि वह अब सिर्फ शाकाहारी खाना खाती हैं और अब इंडियन कपड़े पहनती हैं. इसके साथ वह सार्वजनिक गाड़ियों में सफर करती हैं. क्रिस्टन फिशर अब रोज चाय पीती हैं और अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल पढ़ने भेजती हैं. वह बताती हैं कि भारत में आने के बाद अब वह हाथ से खाना खाती हैं और हिंदी भाषा का इस्तेमाल करती हैं.
क्रिस्टन फिशर वायरल वीडियो में आगे बताती हैं कि हम बहुत से काम हाथ से ही करते हैं. इसके साथ वे अब फ्रेश खाना बनाते हैं. अंत में महिला कहती हैं कि पहले वह टॉयलेट स्प्रेयर का इस्तेमाल करने में दिक्कत होती थी लेकिन अब मुझे इसकी आदत है. क्रिस्टन फिशर के वीडियो को 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, यूजर्स इस वीडियो की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.