Viral Video: आज के दौर में मोबाइल जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. वहीं, मोबाइल फोन के कारण आजकल के बच्चों की मासूमियत खोती जा रही है. इन बच्चों को दिन-रात अपने मोबाइल के अलावा कुछ नहीं दिखता है. बच्चों को फोन की इतनी लत लग गई है कि वे माता-पिता के साथ हिंसक व्यवहार करने लग जाते हैं. ऐसी ही एक भयानक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चे ने मोबाइल फोन के लिए अपनी मां के सिर पर बल्ला मार दिया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़के को अपनी मां के हाथ से मोबाइल छीनने पर गुस्सा आ गया और फिर गुस्से में आकर उसने मां के सिर पर लकड़ी के बैट से वार कर दिया. इस वीडियो में आप एक छोटे लड़के को स्कूल यूनिफॉर्म में बिस्तर पर बैठकर मोबाइल फोन पर खेलते हुए देख सकते हैं. पास में टीवी चालू है लेकिन लड़का मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त है. बच्चे ने अपनी स्कूल यूनिफॉर्म भी नहीं बदली है. तभी उसकी मां बाहर आती है और उससे उसका मोबाइल छीन लेती है और पढ़ने के लिए कहती हैं.
Mobile phones addiction: See how this child took the life of his own mother. pic.twitter.com/FUIl9ExZRg
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) October 2, 2024
मोबाइल फोन छीनने के बाद मां खाने की प्लेट लेकर बैठ जाती है और टीवी देखने लगती है. इसके बाद छोटा लड़का कुछ देर के लिए बिस्तर पर बैठ जाता है और अपनी मां की तरफ गुस्से से देखने लगता है. फिर वह उठकर किचन में जाता है और फिर गुस्से में बाहर आकर वहां रखे बैट से मां के सिर पर वार कर देता है. इसी दौरान मां बेहोश होकर फर्श पर गिर जाती है. इसके बाद लड़का लगभग बेहोश मां से मोबाइल लेकर यूज करना शुरू कर देता है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. अब यह खतरनाक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अब इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो को पुराना बता रहे हैं. कुछ लोगों ने इस वीडियो को दोबारा पोस्ट किया और इसे असल जिंदगी की घटना बताया. कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. लोगों ने इसके कई कारण बताए हैं.