menu-icon
India Daily

Video: 5 साल के बच्चे पर Rottweiler ने किया हमला, तो ढाल बनकर लेट गई बहादुर मां; बहता रहा खून नहीं मानी हार

Viral Video: कुत्ते के काटने से बुरी तरह से जख्मी एक बहादुर मां ने अपने पांच साल के बच्चे को कुत्ते के हमले से बचाने में कामयाबी हासिल की. अब इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mother Shields Child From Rottweiler Attack
Courtesy: Twitter

Mother Shields Child From Rottweiler Attack: सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बहादुर मां अपने पांच साल के बच्चे को कुत्ते के हमले से बचाती हुई नजर आ रही है. यह हादसा रूस के येकातेरिनबर्ग का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ते की काटने की वजह से मां के शरीर से बुरी तरह खून बह रहा है और वह अपने बच्चे को रॉटविलर के हमले बचा रही होती है. 

इससे जुड़ा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 26 फरवरी की है और पता चला है कि इसे राहगीर ने रिकॉर्ड किया था. इस क्लिप को एक्स पर शेयर किया गया है. 

वायरल वीडियो में क्या है?

1.2 मिनट की वायरल क्लिप में, एक काले रंग का रॉटविलर गुर्राता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि महिला बर्फ से भरी सड़क पर अपने बच्चे के ऊपर लेटी हुई है और बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही है. कुत्ते के काटने से मां का खून बह रहा है और वह गंभीर रूप से घायल है. कुत्ता किसी को भी पास नहीं आने देता और राहगीरों पर गुर्रा रहा है.

राहगीरों ने की कोशिश करने की मदद

राहगीरों ने रेक (garden tool) का उपयोग करके कुत्ते को भगाने का प्रयास किया, लेकिन रॉटविलर ने उन पर भी हमला कर दिया. महिला ने मदद के लिए आपातकालीन सेवाओं को कॉल करने में कामयाबी हासिल की, उन्हें बताया कि कुत्ता किसी को भी उसके और उसके बच्चे के पास नहीं आने दे रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, कुत्ता अपने मालिक के पास से भाग गया था और इलाके में घूम रहा था, जिससे शहरवासियों में चिंता फैल गई.