Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो बहुत दिलचस्प होते हैं तो कुछ को देखकर हैरानी हो जाती है. इन वायरल वीडियो को देखना लोग बहुत पसंद करते हैं. फिलहाल एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप समझ नहीं पाएंगे कि हंसें या रोएं. दरअसल, वीडियो में एक शख्स नशे में होता है और बाइक पर बैठा होता है. इस दौरान उसे भी पता कि शराब पीने के बाद क्या कर रहा है.
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. funky_joker_ नाम के यूजर द्वारा पोस्ट करने के तुरंत बाद वायरल हो गया. इस वीडियो को देखकर सभी यूजर्स हैरान हैं और अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बाइक के पीछे बैठा हुआ होता है. वह शराब के नशे में उसे आस-पास के माहौल के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है. ऐसे में व्यक्ति को खुद को संभालने में मुश्किल होती है. वीडियो में शख्स पीछे बाइक पर लटका हुआ नजर आ रहा है. थोड़ी देर बाद वह बाइक से गिर जाता है. इसके बाद कुछ लोग आते हैं और व्यक्ति को उठाने की कोशिश करते हैं.
व्यक्ति के इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके साथ कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, 'ये है हस्ती का बस्ती भाई'. दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'योग कर रहे हैं अंकल'. तीसरे व्यक्ति ने कहा, 'भाई तू पहले वीडियो बना लें, मदद बाद में करना'.