menu-icon
India Daily

'घर का राज है क्या...निकलो यहां से' बिना टिकट सफर कर रहे हैं पुलिस को टिकट कलेक्टर ने जमकर लताड़ा, उतारा वर्दी का घमंड

रेलवे में अक्सर यात्री बिना टिकट यात्रा करते हैं, लेकिन हाल ही में एक घटना ने सबको चौंका दिया. एक पुलिसकर्मी बिना टिकट के एसी कोच में यात्रा कर रहा था. टिकट कलेक्टर ने उसे पकड़ते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर उसे फटकार लगाई. चेकिंग के दौरान यह पता चला कि पुलिसकर्मी ने नॉन-एसी क्लास का टिकट लिया था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Train Viral Video
Courtesy: Twitter

Train Viral Video: रेलवे में आए दिन यात्री बिना टिकट यात्रा करते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया. यह मामला तब का है जब एक पुलिसकर्मी बिना टिकट के एसी कोच में सफर कर रहा था. जैसे ही ट्रेन टिकट कलेक्टर ने पुलिसकर्मी को देखा, उसने तुरंत कार्रवाई की और उसे बिना टिकट यात्रा करने पर फटकार लगाई.

आम दिन की तरह टिकट कलेक्टर ने अपनी राउंड चेकिंग के दौरान देखा कि पुलिस ऑफिसर को ऐसी कोच में लेटे हुए देखा. जब टिकट चेक किया तो पता चला कि पुलिस ऑफिसर ने नॉन ऐसी क्लास की टिकट बुक की थी. नियमों का उल्लंघन करते देख टिकट कलेक्टर भड़क उठा.

पुलिस ऑफिसर पर भड़का  टिकट कलेक्टर

इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh के नाम के अकाउंट ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टिकट कलेक्टर,  पुलिस ऑफिसर को डांट रहा होता है. टिकट कलेक्टर गुस्से में कहता है, ''यहां टीटी पूछता नहीं है  क्या टिकट किसी वर्दी वालों से. जनरल का टिकट नहीं है ऐसी में आकर लेट रहे हो, कमाल है! घर का राज चल रहा है...कहीं भी जाओ कुछ भी करो. जो खाली है वर्दी वालों का सीट हैं ना? खड़े हो यहां से निकलो पहले...जनरल में दिखाई देना स्लीपर में मत दिखाई देना मैं बता रहा हूं'

लोगों ने किया कमेंट

यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है, जहां लोग इस टिकट कलेक्टर की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इनका तो ट्रेन में भाईचारा हुआ करता था ना'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'अपनी गली में तो बिल्ला भी शेर होता है.'