Monkey In Supreme Court: बंदर कितने शरारती होते हैं ये बात सब को पता होगी. उनकी मस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. बंदर कभी-कभी ऐसी हरकत कर जाते हैं जिसे देखकर हंसी छूट जाती है. इंटरनेट पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें बंदर कभी स्कूल के क्लासरूम में तो कभी ऑफिस में आ जाते हैं. इस दौरान बंदर मजेदार हरकत करते हुए दिखाई देते हैं.
अब सोशल मीडिया पर बंदर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बंदर सुप्रीम कोर्ट में घुस आए हैं. बंदरों ने सुप्रीम कोर्ट के गलियारे में प्रवेश किया और एक बैग चुरा लिया. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कुछ बंदरों को अदालत के भीड़ भरे गलियारे में कूदते देखा जा सकता है.
The corridors of the Supreme Court had got some unusual visitors recently pic.twitter.com/nTxLNi8SNQ
— SANJAY HEGDE (@sanjayuvacha) October 5, 2024
वायरल वीडियो नजर आ रहा है कि बंदरों में से एक अदालत कक्ष के दरवाजे के बगल में एक छोटी शेल्फ पर छलांग लगाता है और एक बैग उठा लेता है. इसके बाद तेजी से छलांग लगते हुए फिर से parapet पर जा बैठता है. इसके बाद बंदर लंच बॉक्स निकालकर बैग फेंक देता है. इस दौरान कई लोग वहां मौजूद रहते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग अपने काम में व्यस्त हैं तो कई लोग बंदर की हरकत का आनंद ले रहे होते हैं.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कई लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,"लगता है बंदर तारीख पे तारीख चेक कर रहे हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "मिलॉर्ड, मैं अपना हलफनामा जमा करना चाहता था लेकिन वह मेरे दोपहर के भोजन के साथ गायब है". एक अन्य यूजर ने लिखा, "बंदर अपने केले ढूंढ रहे हैं."