Viral Video: आज के समय में रील या वीडियो बनाने के लिए लोग मेट्रो से लेकर सड़कों पर डांस करते नजर आते हैं. ये वीडियो देखते-देखते वायरल हो जाते हैं. हमें भी इसी तरह का एक वायरल वीडियो मिला है. इस वीडियो में कुछ लड़कियां सड़कों पर डांस करती नजर आ रही हैं. लेकिन तभी बीच में 'गब्बर सिंह' की एंट्री हो जाती है. वो गब्बर कोई और नहीं बल्कि एक कुत्ता है.
जैसे ही कुत्ता सड़का पर आकर खड़ा होता है वीडियो में लिखकर आता है कि ड्यूटी के टाइम पर दिमाग खराब करने आ जाते हैं. यानी ऐसा लग रहा है कि कुत्ता रात में कहीं पहरेदारी कर रहा है और ये लड़कियां डांस वीडियो बनाकर उसे परेशान कर रही हैं.
इस वीडियो को gharkekaleshh नाम के इंस्टा आईडी से शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- कुत्ता कह रहा है कि भागो यहां से. ये सब मेरे एरिया में नहीं चलेगा. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि कुत्ते को 7 तोपों की सलामी दी जाए.