Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ट्रेन की पटरी को एक शख्स ने अपना बिस्तर बना लिया. शख्स ने तौलिये को तकिया बनाकर पटरी पर रखा और फिर एक हाथ से छाता लगाकर सोने लगा. शख्स सो रहा था तभी सामने से एक ट्रेन आ गई. शख्स को सोता देख ट्रेन का लोको पायलट भी हैरान हो गया. उसने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन रोक दी. अगर ड्राइवर ने ट्रेन न रोकी होती तो शख्स की मौत हो सकती थी.
इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो प्रयागराज के मऊआइमा का बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार मऊआइमा होते हुए प्रतापगढ़ जा रही ट्रेन एक रेलवे क्रासिंग से गुजरते हुए एक फ्लाइओवर के पास पहुंचती है तो लोको पायलट को एक शख्स पटरी पर लेटा हुआ दिखाई देता है. समझदारी के साथ लोको पायलट ट्रेन रोक देता है.
किसी को भी कहीं भी और कभी भी नींद आ सकती है। ऐसा ही कुछ यूपी में देखने को मिला। एक शख्स छतरी लेकर रेलवे ट्रैक पर सो गया। लोको पायलट ने जब उसे देखा तो ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और उसे पटरी से हटाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला प्रयागराज का है। #Train #Prayagraj #viralvideo pic.twitter.com/ZVV5939Nq9
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) August 25, 2024
ट्रेन की ब्रेक लागने के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और फिर उसने सो रहे शख्स को जगया और पटरी से उठाकर हटाया. इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को आगे बढ़ाया. हालांकि, इस मामले में मऊआइमा के रेलेवे स्टेशन को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संबंध उनके पास कोई भी जानकारी नहीं है.
प्रयागराज के रेलवे अधिकारियों ने कहा यह मामला उनके क्षेत्र का नहीं है. इस मामले की जांच की जा रही है. इस वीडियो को लोग तेजी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये आराम का मामला है.