menu-icon
India Daily

ट्रेन की पटरी पर छाता लगाकर सो रहा था शख्स, तभी आ गई ट्रेन फिर जो हुआ..., Video

Viral Video: एक शख्स को इतनी तेज नींद लगी थी कि उसने रेलवे ट्रैक पर अपनी तैलिया रखी और पटरी पर ही सो गया. इतना ही नहीं उसने अपने एक हाथ में छाता भी ले रखा था. शख्स को सोते देखे लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन रोक दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Social Media

Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ट्रेन की पटरी को एक शख्स ने अपना बिस्तर बना लिया. शख्स ने तौलिये को तकिया बनाकर पटरी पर रखा और फिर एक हाथ से छाता लगाकर सोने लगा. शख्स सो रहा था तभी सामने से एक ट्रेन आ गई. शख्स को सोता देख ट्रेन का लोको पायलट भी हैरान हो गया. उसने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन रोक दी. अगर ड्राइवर ने ट्रेन न रोकी होती तो शख्स की मौत हो सकती थी. 

इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

कहां का है वीडियो?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो प्रयागराज के मऊआइमा का बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार मऊआइमा होते हुए प्रतापगढ़ जा रही ट्रेन एक रेलवे क्रासिंग से गुजरते हुए एक फ्लाइओवर के पास पहुंचती है तो लोको पायलट को एक शख्स पटरी पर लेटा हुआ दिखाई देता है. समझदारी के साथ लोको पायलट ट्रेन रोक देता है. 

ट्रेन की ब्रेक लागने के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और फिर उसने सो रहे शख्स को जगया और पटरी से उठाकर हटाया. इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को आगे बढ़ाया. हालांकि, इस मामले में मऊआइमा के रेलेवे स्टेशन को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संबंध उनके पास कोई भी जानकारी नहीं है. 

प्रयागराज के रेलवे अधिकारियों ने कहा यह मामला उनके क्षेत्र का नहीं है. इस मामले की जांच की जा रही है. इस वीडियो को लोग तेजी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये आराम का मामला है.