हो गई PM मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात, मुस्कुराते हुए नमस्ते किया और फिर...
PM Modi and Giorgia Meloni: पीएम मोदी इस समय जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली में हैं. उनकी मुलाकात कई देशों के राजनेताओं से हो चुकी है. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी के स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भारतीय यूजर्स उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि किस तरह से भारतीय अंदाज में पीएम मोदी का स्वागत किया गया.
PM Modi and Giorgia Meloni: G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंचे हुए हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी की मुलाकात इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से हुई. दोनों के बीच हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पीएम मोदी और मेलोनी के मीम खूब वायरल हुए थे.
अब जी 7 समिट में दोनों के बीच हुई मुलाकात वाले वीडियो पर भी चर्चा हो रही है. मेलोनी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. ये स्वागत थोड़ा अलग था. दरअसल, अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों स्वागत मेलोनी ने गले लगाकर किया. लेकिन पीएम मोदी का स्वागत करने का उनका स्टाइल अनोखा था.
पीएम मोदी ने कई देशों के प्रमुखों के साथ चर्चा की. पीएम ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. इन सबके बाद पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिले.
जर्जिया मेलोनी ने इस अंदाज में किया पीएम मोदी का स्वागत
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ग्रीटिंग स्टेज पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने भारतीय अंदाज में नमसते करते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया. स्टेज पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने हाथ जोड़ लिए. हाथ जोड़कर वो चलते रहे. उधर स्वागत के लिए खड़ी मेलोनी ने भी हाथ जोड़ लिए. हाथ जोड़कर दोनों देशों के राजनेताओं ने एक दूसरे को नमस्ते किया.
कमेंट में यूजर्स कह रहे हैं कि भारतीय संस्कृति में हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करके जॉर्जिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया. कुछ लोग मेलोनी की तारीफ कर रहे हैं.