PM Modi and Giorgia Meloni: G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंचे हुए हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी की मुलाकात इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से हुई. दोनों के बीच हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पीएम मोदी और मेलोनी के मीम खूब वायरल हुए थे.
अब जी 7 समिट में दोनों के बीच हुई मुलाकात वाले वीडियो पर भी चर्चा हो रही है. मेलोनी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. ये स्वागत थोड़ा अलग था. दरअसल, अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों स्वागत मेलोनी ने गले लगाकर किया. लेकिन पीएम मोदी का स्वागत करने का उनका स्टाइल अनोखा था.
पीएम मोदी ने कई देशों के प्रमुखों के साथ चर्चा की. पीएम ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. इन सबके बाद पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिले.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ग्रीटिंग स्टेज पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने भारतीय अंदाज में नमसते करते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया. स्टेज पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने हाथ जोड़ लिए. हाथ जोड़कर वो चलते रहे. उधर स्वागत के लिए खड़ी मेलोनी ने भी हाथ जोड़ लिए. हाथ जोड़कर दोनों देशों के राजनेताओं ने एक दूसरे को नमस्ते किया.
#WATCH इटली: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया, भारत जी-7 शिखर सम्मेलन में 'आउटरीच राष्ट्र' के रूप में भाग ले रहा है। pic.twitter.com/5jBOuRZOQG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
स्टेज पर जैसे ही पीएम मोदी जॉर्जिया मेलोनी के पास पहुंचे तो मेलोनी ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. मेलोनी ने शुरुआत में हाथ जोड़ा उसके बाद उनका हाथ खुल गया. दोनों के बीच कुछ देर तक बातें हुई. इसके बाद पीएम मोदी आगे बढ़ गए.
दोनों देशों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. भारतीय प्रशंसक इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. पीएम मोदी और मेलोनी के मुलाकात वाले वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
Italian Prime Minister Giorgia Meloni received Prime Minister Narendra Modi earlier today in Italy as India participates as an 'Outreach nation' in G7 Summit. pic.twitter.com/chGbeUtCRc
— ANI (@ANI) June 14, 2024
कमेंट में यूजर्स कह रहे हैं कि भारतीय संस्कृति में हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करके जॉर्जिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया. कुछ लोग मेलोनी की तारीफ कर रहे हैं.