menu-icon
India Daily

'जीवन चलता रहता है, डरो मत...' तलाक के बाद झूमती दिखी 3 बच्चों की पाकिस्तानी मां, Video शेयर कर दिया स्पेशल मैसेज

Viral Video: एक पाकिस्तानी महिला का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो तलाक के बारे में एक शक्तिशाली संदेश देती हुईं दिखाई दे रही हैं. चलिए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Pakistani woman's dance video
Courtesy: Instagram

Pakistani woman's dance video: इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी महिला का डांस वीडियो वायरल हो रहा है.  वीडियो में महिला कोक स्टूडियो के गाने 'मगरून ला' पर शानदार तरीके से डांस करती है और तलाक के बारे में एक शक्तिशाली मैसेज देती है. तीन बच्चों की मां अजीमा इहसान ने शरारा पहना हुआ है. उन्होंने अपने पोस्ट में  पाकिस्तानी समुदाय में तलाक को लेकर नजरिए के बारे में बताते हुए लिखा, '"तलाक को अक्सर मौत की सजा की तरह माना जाता है- खासकर महिलाओं के लिए. मुझे बताया गया कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है, मुझे अपने फैसले पर पछतावा होगा और मेरी खुशी चली गई . जबकि यह निर्णय अभी भी बना हुआ है, मैंने इसके साथ मस्ती करना चुना है. जीवन उतना बुरा नहीं है जितना मुझे विश्वास दिलाया गया था,  वास्तव में, यह इसके उल्टा है.'

अजीमा इहसान इस बात पर जोर देती हैं, 'हम ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे 'तलाक' एक गंदा शब्द है, जबकि इसे एक नई शुरुआत के रूप में देखा जाना चाहिए. हां, यह कठिन और दिल तोड़ने वाला है,  हां, यह अकेलापन महसूस कर सकता है.  लेकिन एक ऐसी शादी में फंस जाना जहां आप सांस नहीं ले सकते, इससे कहीं ज़्यादा बुरा नहीं है. एक दुखी शादी में बने रहना तलाक के अनुभव से कहीं ज्यादा मुश्किल है. मैंने यह फैसला हल्के में नहीं किया, मैं कभी तलाकशुदा नहीं होना चाहती थी. हालांकि, अपने और अपने तीन बच्चों की खातिर यह आजादी का प्रतीक था. यह मेरे पूर्व साथी के लिए भी सबसे अच्छा फैसला था.' 

'आपकी खुशी मायने रखती...'

पाकिस्तानी महिला अजीमा इहसान सामाजिक कलंक के डर के बजाय प्यार और सम्मान पर आधारित विवाह की वकालत करती हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत सी पाकिस्तानी महिलाओं को 'तलाकशुदा' लेबल से बचने के लिए अपनी खुशी का त्याग करते देखा है. मैं उनसे कहती हूं,आपकी खुशी मायने रखती है. शांति मायने रखती है. जीवन चलता रहता है. डरो मत.' वह सॉल्यूशन निकालती हैं, 'तलाक के दो साल बाद, मैं इस बात का जीती जागती सबूत हूं कि आप रो सकते हैं, ठीक हो सकते हैं और फिर भी ऐसे नाच सकते हैं जैसे कोई देख ही न रहा हो.' 

वह आगे कहती हैं, 'अपना कमाती हूं. अपना खाती हूं. अपने आप को संभालती हूं. अपने खुद के नखरे उठाती हूं. अपने आप की फेवरेट हूं.कोई मर्द की टेंशन नहीं है.'

यूजर्स ने दिया महिला का साथ 

पाकिस्तानी महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने विचारों की बौछार कर दी. एक यूजर ने लिखा, 'आप जैसे हैं, आपके बच्चों को जीवन में सबसे अच्छा रोल मॉडल मिला है.'  दूसरे यूजर ने कहा, 'लोग एक खुशहाल तलाकशुदा महिला को देखकर क्यों भड़क जाते हैं! एक जहरीले रिश्ते से आजादी मिले तो जश्न मनाना तो बनता है ना'