menu-icon
India Daily

1 करोड़ रुपये कमाने वाला दूल्हा चाहिए... लड़की की डिमांड सुन भन्ना जाएगा माथा

Viral News: एक 37 साल की लड़की ने अपने होने वाले दूल्हे के लिए डिमांड रखी है. लड़की को कम से कम 1 करोड़ रुपये कमाने वाला लड़का चाहिए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral News

Viral News: शादी के लिए सही जीवनसाथी खोजना आज के समय में एक टास्क है. हक किसी को अपनी उम्मीद और आकांक्षाओं के हिसाब का लड़का या लड़की चाहिए, लेकिन कुछ असाधारण डिमांड वर-वधू चुनने वाले को संदिग्ध बना सकती हैं. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में देखने को मिला है. इंटरनेट पर एक लड़की की डिमांड सुनकर तहलका मचा हुआ है. 

37 साल की लड़की को कम से कम 1 करोड़ सालाना कमाने वाला लड़का चाहिए. जबकि उनकी खुद की पारिवारिक आय 4 लाख रुपये हैं. @Ambar_SIFF_MRA द्वारा 'X' पर साझा की गई एक तस्वीर में अनुवादित मराठी व्हाट्सएप टेक्स्ट में 37 वर्षीय महिला की अपने संभावित जीवनसाथी के लिए अजीब अपेक्षाओं का पता चला. 

लोग अब इसे लेकर लड़की को ट्रोल कर रहे हैं. लड़की की डिमांड है कि लड़का उच्च शिक्षित होना चाहिए, जैसे कि एमबीबीएस सर्जन या अपनी कंपनी का चार्टर्ड अकाउंटेंट, या किसी शैक्षिक पृष्ठभूमि से वरिष्ठ पद पर हो. इसके साथ ही पुरुष की आय कम से कम 1 करोड़ होनी चाहिए.

जैसा कि अनुमान था पोस्ट वायरल हो गई. लोगों ने इसपर अपनी राय देनी शुरू की. किसी ने इसे गलत बताया तो किसे ने  कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हर किसी को चुनने का अधिकार है. उसे अपना वर चुनने का अधिकार है. इसी तरह पुरुषों को भी उसे अस्वीकार करने का अधिकार है. एक ने इसपर टिप्पणी की, आईटी डेटा के अनुसार, भारत में केवल 1.7 लाख लोगों की आय 1 करोड़ से अधिक है. इसलिए 37 साल की उम्र में उसे अपना "सपनों का" लड़का मिलने की संभावना 0.01% है. एक यूजर ने सुझाव दिया, एक बार शक टैंक में पिच करना चाहिए.