menu-icon
India Daily

गार्डन एरिया में चाय, जेल में आवभगत, सजा काट रहे सुपरस्टार की वायरल फोटो पर मचा बवाल?

रेणुका स्वामी हत्याकांड केस में जेल में बंद सजा काट रहे कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार दर्शन थूगुदीपा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेते दिख रहे हैं. इस पर अब जेल विभाग ने संज्ञान में लिया है. शीर्ष अधिकारियों को तलब किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Actor Darshan
Courtesy: Social Media

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में हुए हाई प्रोफाइल रेणुका स्वामी मर्डर केस में जेल में बंद सजा काट रहे कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार दर्शन थूगुदीपा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट लेते दिख रहे हैं. कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा इस वक्त बेंगलुरु के परप्पना अग्रहरा केंद्रीय कारागार में बंद हैं. उनकी वायरल तस्वीर में उनके साथ कई ऐसे कैदी दिखाई दे रहे हैं, जिन पर संगीन आरोप हैं. इस तस्वीर को देखकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि एक हत्यारोपी को जेल में इस तरह की सुविधाएं कैसे मिल सकती है. वहीं इस मामले को जेल विभाग ने संज्ञान में लिया है. शीर्ष अधिकारियों को तलब किया गया है. 

दर्शन थूगुदीपा और उसकी महिला दोस्त एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा सहित कई आरोपियों को रेणुका स्वामी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.  रेणुका का शव 9 जून को बेंगलुरु एक फ्लाईओवर के पास मिला था. रेणुका स्वामी, जो दर्शन के प्रशंसक थे, को अभिनेता के निर्देश पर एक गिरोह ने अपहरण कर लिया उनकी हत्या कर दी. क्योंकि पवित्रा को परेशान कर रहे थे.

सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा को जेल में मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट

21 अगस्त को बेंगलुरु की एक अदालत ने दर्शन, पवित्रा और अन्य की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त बढ़ा दी. वायरल तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए रेणुका स्वामी के पिता शिवा गौड़ा ने राज्य सरकार से अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, जब दर्शन ने घर का बना खाना मांगा, तो उसे इसकी अनुमति नहीं दी गई, हमें पुलिस और न्याय प्रणाली पर भरोसा है.


'मैं पूरी तरह हैरान हूं कि ऐसा कैसे हुआ..'

रेणुका स्वामी के पिता शिवा गौड़ा ने बताया, 'मैं पूरी तरह हैरान हूं कि ऐसा कैसे हुआ, यह मेरे लिए चौंकाने वाली खबर है, मैं राज्य सरकार से इस मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं, उसे दर्शन को कोई अपराधबोध नहीं है कि उसने कोई गलती की है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि मेरे बेटे को इंसाफ मिल सके. उनकी आत्मा को शांति मिल सके'.

रेणुका स्वामी हत्याकांड मामला

बता दें कि हत्या की इस वारदात को बेंगलुरु के पट्टनगेरे गांव में अंजाम दिया गया था. मौका-ए-वारदात से दर्शन के जाते ही रेणुका स्वामी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इसके बाद एक आरोपी पवन व्हाट्सऐप के जरिए इसकी सूचना एक्टर को दी थी फिर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई. सभी आरोपी शव लेकर कामाक्षीपल्या पहुंचे. वहां शव एक नाले के पास फेंक दिया.