IPL 2024: आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है. सभी टीमों के खिलाड़ी मैदान पर अपना प्रदर्शन दिखाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में RCB की जीत के बाद टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अलग अंदाज में नजर आए.
वैसे तो विराट कोहली को हमेशा मैदान पर कुछ न कुछ अलग करते हुए देखा जाता है. वो ग्राउंड पर अपने खेल के साथ ही अपने एंटरटेनमेंट से सबको इंटरटेन करते रहते हैं. हालांकि इस बार कोहली का वीडियो एंटरटेनिंग नहीं बल्कि प्यारा सा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली मैच जीतने के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, बेटी वमिका और बीते महीनों पहले जन्में बेटे अकाय के साथ वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए.
Virat Kohli chatting to Anushka Sharma, Vamika and Akaay after the match 🥺
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 25, 2024
The cutest moment of IPL so far 😭😭♥️♥️♥️#IPL2024 #tapmad #HojaoADFreepic.twitter.com/RQnEz0ETQV
ग्राउंड पर मिलने पहुंच गया फैन
पत्नी अनुष्का के साथ बात करते विराट कोहली के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है. वहीं मैच के दौरान विराट कोहली का एक फैंस ग्राउंड में मिलने के लिए पहुंच गया. कोहली उस समय बैटिंग करने के लिए मैदान पर मौजूद थे. इसी दौरान उनका एक फैन दौड़ते हुए क्रीज पर उनके पास पहुंच गया और उनके गले लगने लगा.
A fan breached the field and touched Virat Kohli's feet.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2024
- King Kohli, an icon! ❤️pic.twitter.com/s82xq8sKhW
मैच में कोहली ने खेली बेहतरीन पारी
पंजाब के खिलाफ इस मैच में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. ओपनिंग करने आए कोहली ने 49 गेंद में 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं. उनकी की बेहतरीन पारी के दम पर RCB को लीग में पहली जीत मिली है.