नई दिल्ली. आज के जमाने में लोग एक दूसरे को डेट करने के लिए अनोखी जगहों पर जाते हैं. कोई समुद्र के बीच में जाकर डेट का लुत्फ उठाता है तो कोई रेगिस्तान में ही अपने प्रेम भरे जीवन का आनंद लेता है. वर्तमान दौर में डेट का प्रचलन बढ़ गया है. रोमांटिक डेट, नाइट डेट और भी इसी तरह की कई प्रकार की डेट हैं. सोशल मीडिया पर रोमांटिक डेट टाइप का एक वीडियो हमें मिला है. इस वीडियो में दो कपल इंजॉय करते हुए देखे जा रहे हैं. ये वीडियो जितना रोमांटिक है उतना खतरनाक भी है.
रोमांटिक डेट के इस वीडियो को सोशल मीडिया की जनता काफी पसंद कर रही है. बहुत लोगों को ऊंचाई से डर लगता है लेकिन इन दोनों कपल ने हाईट के डर को खत्म कर दिया है.
इंस्टाग्राम पर ये @christiannahurt नाम की एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया हुआ है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है - आप सब यह अगले स्तर पर हैं क्या आप सब ऐसा करेंगे?
खबरों की मानें तो यह वीडियो ब्राजील का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दो लोग एक झरने के ऊपर डेट का मजा ले रहा है.
पहले वीडियो देख लीजिए
ये कपल 295 फीट की ऊंचाई पर हवा के बीच प्यार भरे पल बिता रहे हैं. उनके सामने झरना है. उनके बीट एक टेबल रखी है. टेबल के आमने सामने दोनों बैठे नजर आ रहे हैं. खाने के लिए कई चीजें भी रखी हैं. दोनों रोप से खुद को सेफ्टी के साथ बांध रखा है.
इस खतरनाक डेट का वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर इस वीडियो को देखकर अपने आपको रोक नहीं पा रहे हैं. ये एक एडवेंचरस डेट लग रही है. दोनों कपल अपने प्राइवेट टाइम को इंजॉय कर रहे हैं. इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- $5,000??? यह दो अलग-अलग देशों में दो यात्रा की लागत है! वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- यह मेरे लिए बहुत बुरी बात है, मैं भोजन का आनंद भी नहीं ले पाऊंगा. इसी तरह से यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- एक पहिया साइकिल पर लड़के ने कर दिया खतरनाक स्टंट, वीडियो देखकर आप हो जाएंगे हैरान