Watch: रील्स बनाने के लिए यह महिला गा रही थी गाना, पति ने किया कुछ ऐसा... हो गई वायरल
Viral Video: गाड़ी चलाते समय हर कोई अपने मनपसंद गाने सुनना चाहता है. गाना सुनते-सुनते ही पति अपनी-पत्नि के साथ ऐसा प्रैंक करता है कि जिसके बाद से ही ये वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली : गाड़ी चलाते समय हर कोई अपने मनपसंद गाने सुनना चाहता है. वो गाड़ी चलाने के साथ गाने का भी आनंद लेता रहता है. वहीं अगर आप कपल में (पति-पत्नि) गाड़ी के साथ जा रहे हो तो लोग इस ट्रैवेल को और भी इंजॉयफुल बनाना चाहते हैं. कुछ ऐसा ही इस वायरल हो रहे वीडियो में ही हो रहा है. गाना सुनते-सुनते ही पति अपनी-पत्नि के साथ ऐसा प्रैंक करता है. जिसके बाद से ही वो वायरल हो रहा है.
पति ने किया पत्नि से प्रैंक
जब भी कोई मनपसंद गाना बजता है आम तौर पर हम लोग बड़े इंजॉय के साथ सुनते हैं. लेकिन कभी-कभी इस दौरान कुछ ऐसा हो जाता है कि वहां मौजूद लोग अपके मजे लेने लगते हैं. कार में मौज के साथ गाना सुन रही एक पत्नि का वीडियो उसके पति ने वायरल किया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में पति-पत्नि दोनो मौजूद है. कार में गाना बज रहा है जिसको पत्नि बहुत ही इंजॉय के साथ सुन रही है कि तभी उसका पति गाना बंद कर देता है हालांकि पत्नि फिर भी गाना गाती रहती है. जिसमें पत्नि का कुछ टोन ऐसा रहा जिसके बाद पति ने इस वीडियो को वायरल कर दिया है.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
लोग बोले- आपकी गायकी आपको मुंबई बुला रही है
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर जोक्स वाली प्रतिक्रिया कर रहे है. इस पोस्ट को अभी तक 1.83 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि वाह भाभी ने क्या सूर लगाया है. सुनके मजा आ गया. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि बधाई हो आप मुंबई आ सकती हैं. यहां बड़े-बड़े सिंगर आपका इंतजार कर रहे हैं.