Viral Video : वैसे तो मेट्रो में इन दिनों अजीब-अजीब कारनामें देखने को मिल रहे हैं. कोई रील्स बनाने के लिए डांस करता है तो कोई बहुत से लोग मेट्रो को ही जीम का वर्क आउट प्लेस बना लिए है. वहीं कुछ लोग मारपीट भी कर रहे हैं तो कुछ अश्लील हरकते करते हुए भी मिले थे. जिसके बाद मेट्रो को लेकर लोग मजाक बना रहे थे हालांकि इस प्रकार के मामले केवल दिल्ली मेट्रो से ही सामने नहीं आ रहे है. बल्कि दुनिया हर कोने में यही हाल है. इसी के बाद एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स मेट्रो में सोफा लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को पता नही होता. कुछ वीडियो ऐसे होते है जिनको देखकर लोग चाहके भी ध्यान नहीं हटा पाते इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग मेट्रो में सोफा लेकर जा रहे हैं. लोगों को सोफा ले जाते देख वहां मौजूद सभी यात्री देखकर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग एक बड़े से सोफे को जा रहे हैं. इस तरह से लोगों को देख वहां मौजूद यात्री भी आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. सोफा ले जाने वाले लोग इस प्लेटफॉर्म पर मेट्रो का इंतजार करते हैं और फिर मेट्रो के आने के बाद उसमें सवार हो जाते हैं. इस तरह लोगों को देख वहां के यात्री इसका वीडियो भी बना रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि केवल न्यूयॉर्क में. यानी कि यह वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क का है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह से कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दुनिया में कलाकार लोगों की कमी नहीं है. कहीं भी कुछ भी देखने को मिल सकता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो के बाद इस तरह का कारनामा न्यूयॉर्क में होने लगा, लगता है कि वहां के लोग भी दिल्ली वालों से प्रभावित हैं.