Viral Video: आज के समय में हर कोई नए-नए प्रयोग करने में जुटा हुआ है. जिसका कोई न कोई वीडियो भी हर रोज वायरल होता रहता है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देख हर कोई हैरान हैं. जिसमें पहले तो दो भाईयों ने कार को जुगाड़ से हेलीकॉप्टर बनाया. लेकिन पुलिस ने दोनों भाईयों को थानें पहुंचा दिया.
वैसे तो आपने आकाश में हर रोज हेलीकॉप्टर उड़ते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी जुगाड़ से बना हुआ हेलीकॉप्टर देखा है. कुछ इसी तरह का एक हेलीकॉरप्टर का वीडियो सामने आया है जो देसी जुगाड़ से बना हो.
यूपी के अंबेडकर नगर का है मामला
यूपी के अंबेडकर नगर में दो भाईयों ने जुगाड़ से कार को हेलीकॉप्टर बना दिया. जिसके बदा वो कार को चलाते हुए उसको डेंट-पेंट कराने जा रहे थे कि इसी बीच पुलिस की नजर इस जुगाड़ हेलीकॉप्टर पर पड़ी. बस फिर क्या था पुलिस ने जुगाड़ हेलीकॉप्टर समेत दोनों भाईयों को थाने लेकर चली आई और गाड़ी को सीज कर दिया.
यूजर बोले- पहली बार हेलीकॉप्टर हुआ सीज
वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जुगाड़ गाड़ी थाने में खड़ी है. जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. जबकि वहां पर पुलिस भी तैनात है. इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @priyarajputlive नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यूपी का लड़का हो और जुगाड़ न जानता हो ये कैसे हो सकता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि पहली बार सुना कि हेलीकॉप्टर थाने में सीज की गई.
यूपी के अंबेडकर नगर में दो भाईयों ने जुगाड़ से कार को हेलीकॉप्टर बना दिया. डेंट- पेंट कराने जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया. और गाड़ी(हेलीकॉप्टर) सीज कर दी. pic.twitter.com/wK9QLaFZ1k
— Priya singh (@priyarajputlive) March 17, 2024