नई दिल्ली : कभी-कभी बड़ी दुर्घटना होते होते रह जाती है. उसके पीछे कारण कुछ भी हो सकता है. कुछ ऐसा ही इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. एक ऐसी ट्रेन जो बिना इंजन के ही पटरी पर दौड़ने लगी. ट्रेन को इस तरह बगैर इंजन के पटरी पर जाते देख लोगों वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
नहीं हुआ कोई जानमाल का नुकसान
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक मालगाड़ी ट्रेन बगैर इंजन के ही पटरी पर अचानक दौड़ने लगती है. बताया जा रहा है कि यह घटना झारखंड के साहिबांगज जिले का है. जहां पर बड़ा हादसा टल गया क्योंकि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन जहां से गुजर रही है वहां पर एक रेलवे फाटक भी है. हालांकि लोग ट्रेन को आते देख खुद ही रुक जाते हैं. इस तरह बड़ा हादसा लोगों की सूझ-बूझ के कारण बच जाता है.
बिना इंजन के ट्रेन चलती देखी है कभी?
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 3, 2023
झारखंड के साहिबगंज में इंजन के बिना ही दौड़ती रही ट्रेन, बड़ा हादसा टला. बरहरवा रेलवे स्टेशन के साइडिंग से लुढ़ककर मेन ट्रैक पर आई बोगियाँ, भारी भीड़ के बीच रेलवे क्रॉसिंग पार की. गनीमत रही कि ट्रेन या गाड़ी से नहीं हुई टक्कर, बाल-बाल बचे… pic.twitter.com/vTV61A02po
ट्रेन के धक्का लगने से चल पड़े डिब्बे
इस घटना के पीछे की वजह बताई जा रही है कि रैक लोडिंग रेलवे ट्रैक पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी के धक्का लगने से उसी ट्रैक पर खड़ी थी जिसको धक्का लगते ही वो अचानक चल पड़ी. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्बे 200 मीटर तक दूर जाकर पास मौजूद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए.
इसे भी पढे़ं- लाइव TV पर सचिन-सीमा हो गए रोमांटिक, वीडियो देख आप भी शर्मा जाएंगे