नई दिल्ली : पुलिस को अक्सर जनता की नजरों में बेइमान ही समझा जाता है. सड़क पर चलते हुए लोगों को इस बात का डर बना रहता है कि कब पुलिस चलान कर दें कुछ पता नहीं होता. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें तीन लड़कियां बगैर हेलमेट के बाइक चलाते नजर आ रही हैं. इन तीनों लड़कियों को गाड़ी चलाते देख पुलिस का जवान रोक लेता और फिर वो वाक्या होता है जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं होती है.
देखें पुलिस और लड़कियों की मजेदार बातें
पुलिस और बाइक चलाते इन लड़कियों के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर तीन लड़कियां गाड़ी चलाती हुई जा रही है कि बीच में ही एक गाड़ी पर पुलिस वाले ने उनको रोक दिया. उसके बाद पुलिस वाले ने लड़कियों को बड़े प्यार से समझाया कि आप लोग हैलमेट नहीं पहनी हो इसके साथ ही आप लोग एक ही गाड़ी पर तीन लोग चल रही हो. यह ठीक नहीं है. इसके बाद लड़कियां कहती है कि सर आप अपना हेटमेट ही दे दिजीए जिसपर वो पुलिस वाला कहता है कि मैं अपना हेटमेट आप लोगों को दे दूंगा तो कोई मेरा भी वीडियो बनाकर डाल देगा तो क्या होगा और साथ ही मेरा भी एक्सिडेंट हो सकता है.
ऐसे पुलिस वाले हर जगह हो तो लोग पुलिस का सम्मान करने लगेंगे
इस वायरल वीडियो के बाद लोग पुलिस वाले की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसको अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके कैप्शन में लिखा है कि बेटियों को बाइक चलाते देखनाअच्छा लगता है, मगर बिना हेलमेट और ट्रिपलिंग नहीं. जिसके बाद यूजर तरह से अपनी प्रतिक्रिया कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे पुलिस वाले हर जगह हो तो लोग पुलिस का सम्मान करना सीख जाएंगे. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि बाइक चलाते समय हेटमेट लगाना जरुरी है.
इसे भी पढे़ं- Viral Video: पुलिस से बचने के लिए जान जोखिम में डाला चोर, चलते कुलर में छिपा चोर