Viral Video: ऐसा कहा जाता है कि प्यार करने वाले एक-दूसरे के लिए समय कहीं न कहीं से निकाल ही लेते हैं. वहीं मिलने के लिए कहीं न कहीं से कोई न कोई जगह भी खोज लेते हैं. कुछ इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अपने गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर आता है लेकिन इस दौरान उसके साथ उस शख्स के साथ ऐसा वाक्या होता है जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किसी से बचने के लिए कूलर में छिपा हुआ नजर आ रहा है. लेकिन जब उसको लोग देखते हैं तो हंगाामा होता है. दरअसल वाक्या ये हैं कि एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर चला जात है. हालांकि इसी दौरान लड़की परिवार वाले इस शख्स को कूलर में छिपा हुआ पाते हैं. जिसके बाद शख्स को कूलर से निकाल कर जब पूरा वाक्या पता चलता है तो जानकारी मिलती है कि यह शख्स कोई नहीं बल्कि उन लोगों के बेटी का प्रेमी है. जो उसी से मिलने के लिए आया था.
इस वायरल वीडियो को देख सोशल मीडिया पर तेजी से यूजर्स इसको वायरल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि जब प्यार किया है तो डरना क्या. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि प्यार में इतना तो बनता है. ये वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि तो अभी कम है. ऐसा है जिसको देखकर लोगों को प्यार पर विश्वास बढ़ने से ज्यादा उठ जाएआ.
Kalesh b/w a Guy and girl family over he came to meet her at night and her family caught him inside cooler in Rajasthan pic.twitter.com/bepkikh2Di
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 4, 2023