Delhi Assembly Elections 2025

Viral Video: पुलिस से बचने के लिए जान जोखिम में डाला चोर, चलते कुलर में छिपा चोर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक चोर पुलिस से बचने के लिए ऐसी जगह छिप जाता है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

Suraj Tiwari

नई दिल्ली : इस समय सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं होता. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक चोर पुलिस से बचने के लिए ऐसी जगह छिप जाता है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. जब पुलिस चोर को पकड़ने जाती है तो चोर पुलिस से बचने के लिए कुलर में जा छिपता है. सबसे मजे के बात तो ये रही कि कुलर उस दौरान चल भी रहा था.

पुलिस से बचने के लिए चोर ने किया ये प्रयास

चोर-पुलिस के बीच आपने तरह-तरह के खेल देखे होंगे लेकिन आपने कुछ ऐसा नही देखा होगा जिसमें चोर पुलिस से बचने के लिए कुलर में घूस गया हो. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि चोर चोरी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता है. इसके पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिला है. इस बार भी कुछ अलग देखने को मिला एक चोर पुलिस से बचने के लिए चलते हुए कुलर में जा छिपा. हालांकि पुलिस तो पुलिस ही होती है. वो चोर को चलते कुलर में भी पकड़ लेती है और फिर उसे वहां से गिरफ्तार करती है.

मामला देवास जिले का 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक इस खबर को वरूण नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है. इसमें उसने यह जानकारी दी है कि यह घटना देवास जिले की जहां एक शातिर चोर पुलिस की दबिश होने पर कुलर में जाकर छिप मिला है. इस तरह यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि यह चोर जितना ही शातिर है उतना ही होशियार भी अपने जान पर खेलने में भी माहिर खिलाड़ी लगता है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे चोर फिल्मों के बाद हकिकत में भी देखने को मिलने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें-  ट्रेन ड्राइवर की अनोखी विदाई, झूम उठा पूरा स्टेशन, वीडियो देख आप कहेंगे मुझे भी चाहिए ऐसी रिटायरमेंट